Question :

गंगा का उद्गम कहाँ से माना जाता है?


A) सियाचिन
B) बंदरपूँछ
C) गंगोत्री
D) बाल्टेरो

Answer : C

Description :


भागीरथी उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री ग्लेशियर के गोमुख नामक स्थान से मिकलती है तथा आगे बढ़ने पर इसमें गणेश प्रयाग में भिलंगना नदी तथा देव प्रयाग में अलकनन्दा नदी मिलती है और देव प्रयाग में ही अलकनंदा स्वंय भागीरथी में विलीन हो जाती है जिसे संयुक्त धारा को गंगा के नाम से जाना जाता है। अतः का उद्गम गंगोत्री से माना जाता है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश सरकार के साहूकार ऋण मुक्ति योजना के तहत मार्च 2014 तक कितने व्यक्तियों को साहूकारों के ऋण से मुक्त कराया गया?


A) 14129
B) 12145
C) 13191
D) 14195

View Answer

Related Questions - 2


अम्बेडकर नगर जिला किस मंडल का अनुभाग है?


A) आजमगढ़
B) फैजाबाद
C) लखनऊ
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 4


महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?


A) लुंबिनी
B) सारनाथ
C) पाटलिपुत्र
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 5


'अक्षय वृक्ष' उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) इलाहाबाद
B) वाराणसी
C) बहराइच
D) मेरठ

View Answer