Question :

गंगा का उद्गम कहाँ से माना जाता है?


A) सियाचिन
B) बंदरपूँछ
C) गंगोत्री
D) बाल्टेरो

Answer : C

Description :


भागीरथी उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री ग्लेशियर के गोमुख नामक स्थान से मिकलती है तथा आगे बढ़ने पर इसमें गणेश प्रयाग में भिलंगना नदी तथा देव प्रयाग में अलकनन्दा नदी मिलती है और देव प्रयाग में ही अलकनंदा स्वंय भागीरथी में विलीन हो जाती है जिसे संयुक्त धारा को गंगा के नाम से जाना जाता है। अतः का उद्गम गंगोत्री से माना जाता है।


Related Questions - 1


किस पंचवर्षीय योजना में उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक औद्योगिक विकास हुआ?


A) 5वीं
B) 6वीं
C) 7वीं
D) 12वीं

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या में जनजातियों की जनसंख्या कितनी है?


A) 11,34,273
B) 13,63,565
C) 20,70,820
D) 9,70,565

View Answer

Related Questions - 3


विकास अन्वेषण एवं प्रयोग प्रभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1952
B) 1953
C) 1954
D) 1955

View Answer

Related Questions - 4


आपरेशन फ्लड कब से चलायी जा रही है?


A) 1970-71
B) 1971-72
C) 1972-73
D) 1974-75

View Answer

Related Questions - 5


जौनपुर नगर किसकी स्मृति में स्थापित किया गया था?


A) गियासुद्दीन तुगलक
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) फिरोजशाह
D) अकबर

View Answer