Question :

राज्य में आपरेशन फ्लड-। कब प्रारंभ हुआ?


A) 1969
B) 1970
C) 1973
D) 1975

Answer : C

Description :


1970-71 में केन्द्र सरकार द्वारा प्रारंभ किये गये ऑपरेशन फ्लड के अंतर्गत 1973 में राज्य के तीन जिलों- वाराणसी, बलिया और मेरठ में ऑपरेशन फ्लड-। प्रारंभ किया गया। ऑपरेशन फ्लड-।। 1982-83 से 1987 तथा ऑपरेशन फ्लड-।।। 1987 से 1996-97 तक चला। इसमें उत्तर प्रदेश के 30 जिलों को शामिल किया गया शेष जिलों में दुग्ध संघों की स्थापना गयी।


Related Questions - 1


गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन वाला जिला है?


A) मुरादाबाद
B) आगरा
C) खीरी
D) मुजफ्फरनगर

View Answer

Related Questions - 2


फतवा ए-जहाँदारी का लेखक कौन था?


A) अमीर खुसरो
B) जियाउद्दीन बरनी
C) शेख फैजी
D) अबुल फजल

View Answer

Related Questions - 3


किसके बीज से प्राप्त तेल का उपयोग डीजल के विकल्प के रुप मे किया जाता है?


A) सरसों
B) अलसी
C) जटरोफा
D) जिरेनियम

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य, उत्तर प्रदेश आर्थिक दृष्टि से एक पिछड़ा हुआ राज्य है।

कारण (R) : राज्य के विभिन्न भागों के विकास स्तर में स्पष्ट भिन्नता मिलती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


अवध का विलय किस गवर्नर-जनरल ने ब्रिटिश साम्राज्य में कर दिया था?


A) लार्ड वेलेजली
B) लार्ड डलहौजी
C) लार्ड कैनिंग
D) राबर्ट क्लाइव

View Answer