Question :

राज्य में आपरेशन फ्लड-। कब प्रारंभ हुआ?


A) 1969
B) 1970
C) 1973
D) 1975

Answer : C

Description :


1970-71 में केन्द्र सरकार द्वारा प्रारंभ किये गये ऑपरेशन फ्लड के अंतर्गत 1973 में राज्य के तीन जिलों- वाराणसी, बलिया और मेरठ में ऑपरेशन फ्लड-। प्रारंभ किया गया। ऑपरेशन फ्लड-।। 1982-83 से 1987 तथा ऑपरेशन फ्लड-।।। 1987 से 1996-97 तक चला। इसमें उत्तर प्रदेश के 30 जिलों को शामिल किया गया शेष जिलों में दुग्ध संघों की स्थापना गयी।


Related Questions - 1


गाजीपुर जनपद का प्राचीन नाम क्या था?


A) गधिपुर
B) गज्जाकपुर
C) गानीपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में कितने ‘हर्बल गार्डन’ की स्थापना की गयी है?


A) 10
B) 12
C) 13
D) 15

View Answer

Related Questions - 3


बसुहारी पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में चल रही हैं?


A) सोनभद्र
B) मेरठ
C) गाजीपुर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 4


एल-1 बाण्डेड फार्मेसी के अनुज्ञापनों की स्वीकृति कौन देता है?


A) जिलाधिकारी
B) आबकारी आयुक्त
C) मंडलायुक्त
D) आबकारी निरीक्षक

View Answer

Related Questions - 5


सुल्तानपुर जनपद किस नदी के किनारे अवस्थित है?


A) घाघरा
B) वरुणा
C) गोमती
D) गंगा

View Answer