Question :

राज्य में आपरेशन फ्लड-। कब प्रारंभ हुआ?


A) 1969
B) 1970
C) 1973
D) 1975

Answer : C

Description :


1970-71 में केन्द्र सरकार द्वारा प्रारंभ किये गये ऑपरेशन फ्लड के अंतर्गत 1973 में राज्य के तीन जिलों- वाराणसी, बलिया और मेरठ में ऑपरेशन फ्लड-। प्रारंभ किया गया। ऑपरेशन फ्लड-।। 1982-83 से 1987 तथा ऑपरेशन फ्लड-।।। 1987 से 1996-97 तक चला। इसमें उत्तर प्रदेश के 30 जिलों को शामिल किया गया शेष जिलों में दुग्ध संघों की स्थापना गयी।


Related Questions - 1


गोमती अनुश्रवण केन्द्र कहाँ है?


A) जौनपुर
B) लखनऊ
C) सुल्तानपुर
D) आजमगढ़

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश सरकार को आय का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है?


A) जमीन की मालगुजारी से
B) सामान्य व्यापार से
C) एक्साइज ड्यूटी में केन्द्र से प्राप्त हिस्सा
D) पंजीकरण शुल्क से

View Answer

Related Questions - 3


‘करमा’ लोक नृत्य किस जनजाति का है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) खरवार
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 4


‘गोनर्द’ किस जनपद का प्राचीन नाम था?


A) गाजियाबाद
B) गाजीपुर
C) गोरखपुर
D) गोण्डा

View Answer

Related Questions - 5


डा. विद्या निवास मिश्र का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?


A) आजमगढ़
B) बलिया
C) मऊ
D) गोरखपुर

View Answer