Question :

राज्य में आपरेशन फ्लड-। कब प्रारंभ हुआ?


A) 1969
B) 1970
C) 1973
D) 1975

Answer : C

Description :


1970-71 में केन्द्र सरकार द्वारा प्रारंभ किये गये ऑपरेशन फ्लड के अंतर्गत 1973 में राज्य के तीन जिलों- वाराणसी, बलिया और मेरठ में ऑपरेशन फ्लड-। प्रारंभ किया गया। ऑपरेशन फ्लड-।। 1982-83 से 1987 तथा ऑपरेशन फ्लड-।।। 1987 से 1996-97 तक चला। इसमें उत्तर प्रदेश के 30 जिलों को शामिल किया गया शेष जिलों में दुग्ध संघों की स्थापना गयी।


Related Questions - 1


कौन सा घराना सरोद वादन के लिए प्रसिद्ध है?


A) इटावा
B) शाहजहाँपुर
C) भिण्डी बाजार
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(नगर)

सूची-।।

(उत्पाद)

 (A) रेणुकूट  I. खेल का सामान
 (B) ऋषिकेश  II. एंटीबायोटिक
 (C) मेरठ  III. ताले
 (D) अलीघढ़  IV. एल्युमिनियम

 

कूट: A B C D


A) IV, II, I, III
B) II, IV, I, III
C) IV, II, III, I
D) II, IV, III, I

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में चीनी के अतिरिक्त गन्ने से कौन सा उप-उत्पाद प्राप्त होता है?


A) शीरा
B) खोई
C) गुड़
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बसुहारी पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में चल रही हैं?


A) सोनभद्र
B) मेरठ
C) गाजीपुर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 5


सुमित्रानन्दन पंत पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?


A) हिन्दी संस्थान
B) उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान
C) राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान
D) उर्दू संस्थान

View Answer