Question :

राज्य में आपरेशन फ्लड-। कब प्रारंभ हुआ?


A) 1969
B) 1970
C) 1973
D) 1975

Answer : C

Description :


1970-71 में केन्द्र सरकार द्वारा प्रारंभ किये गये ऑपरेशन फ्लड के अंतर्गत 1973 में राज्य के तीन जिलों- वाराणसी, बलिया और मेरठ में ऑपरेशन फ्लड-। प्रारंभ किया गया। ऑपरेशन फ्लड-।। 1982-83 से 1987 तथा ऑपरेशन फ्लड-।।। 1987 से 1996-97 तक चला। इसमें उत्तर प्रदेश के 30 जिलों को शामिल किया गया शेष जिलों में दुग्ध संघों की स्थापना गयी।


Related Questions - 1


सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


कामधेनु व मिनी कामधेनु डेयरी योजनाओं के तहत कितनी गाय/भैसें पाली जाती हैं?


A) 100 एवं 150
B) 100 एवं 50
C) 25 एवं 50
D) 50 एवं 75

View Answer

Related Questions - 3


तात्या टोपे ने 1857 की क्रांति का नेतृत्व कहाँ से किया?


A) बरेली
B) लखनऊ
C) इलाहाबाद
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 4


महावीर स्वामी के समय जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र था?


A) वाराणसी
B) मथुरा
C) श्रावस्ती
D) कौशाम्बी

View Answer

Related Questions - 5


गोरखपुर का यह नाम किसके नाम पर पड़ा?


A) गोकर्णनाथ
B) गोलानाथ
C) गोरखनाथ
D) गोपुरनाथ

View Answer