Question :

उत्तर प्रदेश चलचित्र निगम की स्थापना कब की गयी?


A) 1980
B) 1985
C) 1975
D) 1995

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश सरकार ने नए छविग्रहों का निर्माण कराने, सस्ते दामों पर मनोरंजन उपलब्ध कराने तथा रचनात्मक एवं उद्देश्यपूर्ण फिल्मों के निर्माण को ध्यान में रखकर 10 सितम्बर, 1975 को उत्तर प्रदेश चलचित्र निगम की स्थापना की है। निगम द्वारा नोएडा में फिल्म सिटी की स्थापना की गई है।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य ब्रज क्षेत्र का लोकनृत्य है-

 

(a) रासनृत्य

(b) मयूर नृत्य

(c) चरकुला

(d) झूलानृत्य

 

कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

कूट-


A) a, b, c
B) b, c
C) a, c, d
D) सभी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश को कितने कृषि पारिस्थितिक क्षेत्रों में बाँटा गया है?


A) 22
B) 20
C) 23
D) 18

View Answer

Related Questions - 4


बुंदेलखण्ड आर्थिक क्षेत्र में जनपदों की संख्या कितनी है?


A) 7
B) 5
C) 8
D) 6

View Answer

Related Questions - 5


हिंदुस्तानी एकेडमी, जिसे भारतीय भाषाओं की रक्षा तथा विकास हेतु स्थापित किया गया था, स्थित है?


A) आगरा में
B) इलाहाबाद में
C) लखनऊ में
D) वाराणसी में

View Answer