Question :

ग्रामीण खाद्य बैंक योजना के तहत लाभार्थी कितना अनाज निःशुल्क ले सकता है?


A) 50 किग्रा.
B) 100 किग्रा.
C) 70 किग्रा.
D) 120 किग्रा.

Answer : B

Description :


ग्रामीण खाद्य बैंक योजना पूर्वाचल के 5 जनपदों तथा बुंदेलखंड के 7 जनपदों में 2007 से चल रही हैं। इन 12 जिलों में कुल मिलाकर 500 बैंक हैं। यहाँ से लाभार्थी एक कुन्टल तक निःशुल्क खाद्यान्न ले जा सकता है, जिसे उसकों एक वर्ष की समान किस्तों पर वापस करना होता है।


Related Questions - 1


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. लोकपथ  i. लखनऊ
 B. राष्ट्रमत  ii. इलाहाबाद
 C. हिन्दुस्तान टाइम्स  iii. आगरा
 D. यूनाइटेड भारत  iv. कानपुर
 E. स्वराज्य टाइम्स  v. झाँसी

 

कूट: A    B   C  D   E


A) v iv i ii iii
B) v iv iii i ii
C) iv v ii i iii
D) i ii iii iv v

View Answer

Related Questions - 2


राजीव गांधी वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है?


A) शौक्षिक तथा शोध संस्थाओं को
B) वन एवं वन्य जीव अधिकारियों को
C) वन्य जीव संरक्षकों को
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 3


12वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक कितने प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?


A) 90%
B) 95%
C) 80%
D) 85%

View Answer

Related Questions - 4


दशावतार मंदिर के लिए प्रसिद्ध देवगढ़ किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) महोबा
C) ललितपुर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में प्रथम ऊर्जा शिक्षा पार्क की स्थापना प्रस्तावित है?


A) आगरा में
B) इलाहाबाद में
C) कानपुर में
D) लखनऊ में

View Answer