Question :

ग्रामीण खाद्य बैंक योजना के तहत लाभार्थी कितना अनाज निःशुल्क ले सकता है?


A) 50 किग्रा.
B) 100 किग्रा.
C) 70 किग्रा.
D) 120 किग्रा.

Answer : B

Description :


ग्रामीण खाद्य बैंक योजना पूर्वाचल के 5 जनपदों तथा बुंदेलखंड के 7 जनपदों में 2007 से चल रही हैं। इन 12 जिलों में कुल मिलाकर 500 बैंक हैं। यहाँ से लाभार्थी एक कुन्टल तक निःशुल्क खाद्यान्न ले जा सकता है, जिसे उसकों एक वर्ष की समान किस्तों पर वापस करना होता है।


Related Questions - 1


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer

Related Questions - 2


देश की तीसरी रेल कोच फैक्ट्री स्थापित की गई है?


A) अमेठी
B) रायबरेली
C) चम्पारन
D) कपूरथला

View Answer

Related Questions - 3


कन्हैयालाल माणिकलाल केन्द्रीय हिन्दी संस्थान स्थित है?


A) आगरा में
B) गोरखपुर में
C) बरेली में
D) मेरठ में

View Answer

Related Questions - 4


स्वराज पार्टी का गठन किसने किया?


A) जवाहरलाल नेहरू
B) सी.आर. दास
C) महात्मा गांधी
D) सरदार पटेल

View Answer

Related Questions - 5


तत्व बोधिनी नामक पत्रिका का सम्पादन प्रदेश के किस जनपद से हुआ?


A) बरेली
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) गोरखपुर

View Answer