Question :

उत्तर प्रदेश में मत्स्य विभाग की स्थापना कब हुई?


A) 1950
B) 1985
C) 1966
D) 1973

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में मत्स्य उत्पादन तथा रोजगार में वृद्धि के लिए स्वतंत्र रुप से मत्स्य विभाग की स्थापना 1966 ई. में की गयी। उसके बाद मत्स्य क्षेत्रों में विकास हेतु उत्तर प्रदेश मत्स्य निगम की स्थापना की गयी तथा मत्स्य क्षेत्र विकास के लिए प्रदेश स्तर पर उत्तर प्रदेश मत्स्य जीवी सहकारी संघ लिमिटेड, जिला स्तर पर जिला सहकारी मत्स्य विकास एवं विपणन फेडरेशन तथा पंचायत स्तर पर प्राथमिक मत्स्य जीवी सहकारी समितियाँ नाम से त्रिस्तीय ढाँचे की व्यवस्था की गयी।


Related Questions - 1


प्रशासनिक दृष्टि से राज्य के वन क्षेत्र को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 2


कालिंजर को किस मुगल बादशाह ने अपने अधीन कर लिया?


A) हुमायूँ
B) जहाँगीर
C) बाबर
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 4


बेतवा नदी किस जनपद में यमुना नदी में मिल जाती है?   


A) झाँसी
B) हमीरपुर
C) जालौन
D) ललितपुर

View Answer

Related Questions - 5


कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?


A) आलू
B) सोधर्म
C) सूरजमुखी
D) मटर

View Answer