उत्तर प्रदेश में मत्स्य विभाग की स्थापना कब हुई?
A) 1950
B) 1985
C) 1966
D) 1973
Answer : C
Description :
उत्तर प्रदेश में मत्स्य उत्पादन तथा रोजगार में वृद्धि के लिए स्वतंत्र रुप से मत्स्य विभाग की स्थापना 1966 ई. में की गयी। उसके बाद मत्स्य क्षेत्रों में विकास हेतु उत्तर प्रदेश मत्स्य निगम की स्थापना की गयी तथा मत्स्य क्षेत्र विकास के लिए प्रदेश स्तर पर उत्तर प्रदेश मत्स्य जीवी सहकारी संघ लिमिटेड, जिला स्तर पर जिला सहकारी मत्स्य विकास एवं विपणन फेडरेशन तथा पंचायत स्तर पर प्राथमिक मत्स्य जीवी सहकारी समितियाँ नाम से त्रिस्तीय ढाँचे की व्यवस्था की गयी।
Related Questions - 1
कृषि विभाग का लक्ष्य कृषि क्षेत्र में कितना प्रतिशत विकास दर बनाये रखना है?
A) 4.9%
B) 6.4%
C) 7.5%
D) 5.1%
Related Questions - 2
सूची-I व सूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-
| सूची-I | सूची-॥ |
| (A) पिशाचमोचन | (I) मेरठ |
| (B) रंगमहल | (II) अयोध्या |
| (C) आलमगीरपुर | (III) वाराणसी |
| (D) हनुमानगढ़ी | (IV) कालपी |
कूट : A B C D
A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II
Related Questions - 3
निम्नलिखित राज्यों में से कौन उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती हैं?
(1) पंजाब
(2) राजस्थान
(3) छत्तीसगढ़
(4) झारखंड
कूट-
A) 1, 2, 3 और 4
B) 2 और 3
C) 1 और 4
D) 2, 3 और 4
Related Questions - 4
निम्नांकित में उत्तर प्रदेश का 71वाँ जनपद कौन सा है?
A) गैतम बुद्धनगर
B) कांशीराम नगर
C) महामाया नगर
D) संत कबीरनगर
Related Questions - 5
वर्तमान में उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति अण्डे की वार्षिक उपलब्धता कितनी है?
A) 5
B) 10
C) 12
D) 36