Question :

उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में पहले, मुख्यमंत्री महामाया मोबाइल अस्पताल योजना का शुभारंभ हुआ?


A) 12
B) 15
C) 20
D) 25

Answer : B

Description :


जनवरी 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने अपने जन्मदिवस के मौके पर विभिन्न योजनाओं की घोषणा की थी जिसमें मुख्यमंत्री महामाया मोबाइल योजना भी सम्मिलित थी। यह योजना प्रारंभ में 15 जिलों के 133 ब्लॉकों में प्रारंभ की गई।


Related Questions - 1


कबीर दास का जन्म कहाँ हुआ था?


A) संत कबीरनगर
B) संत रविदासनगर
C) वाराणसी
D) मिर्जापुर

View Answer

Related Questions - 2


कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

View Answer

Related Questions - 3


कोठीघाट पम्प नहर की निर्माण परियोजना किस जनपद में हैं?


A) वाराणसी
B) गाजीपुर
C) चंदौली
D) मिर्जापुर

View Answer

Related Questions - 4


किस जनजाति में विवाह एक अनुबंध मात्र होता है?


A) सहरिया
B) बुक्सा
C) खरवार
D) थारु

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की सीमाएँ कितने राज्यों को स्पर्श करती हैं?


A) 6
B) 8
C) 9
D) 10

View Answer