Question :

पाण्डुलिपि पुस्तकालय कहाँ है?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) गाजियाबाद
D) इलाहाबाद

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार इलाहाबाद के अधीन तीन क्षेत्रीय अभिलेखागार – क्रमश: इलाहाबाद, वाराणसी व आगरा में स्थित है तथा एक पाण्डुलिपि पुस्तकालय भी इलाहाबाद में है।


Related Questions - 1


राजा टोडरमल का संबंध किस जनपद से है?


A) ग्वालियर
B) आगरा
C) लखनऊ
D) सीतापुर

View Answer

Related Questions - 2


'बड़ा ख्याल शैली' का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) वाजिद अलीशाह
B) हुसैन शर्की
C) आसफउद्दौला
D) इब्राहिम शाह शर्की

View Answer

Related Questions - 3


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 4


किस स्थान पर अवस्थित महाविद्यालय में ह्वेनसांग ने अध्ययन-अध्यापन किया था?


A) वाराणसी
B) कन्नौज
C) पाटलिपुत्र
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


मुरादाबाद शहर की स्थापना किसने की-


A) मीरबख्श
B) मुरादबख्श
C) औरंगजेब
D) शाहजहाँ

View Answer