Question :

यमुना एक्सप्रेस-वे की लम्बाई कितनी है?


A) 180.53 किमी.
B) 165.53 किमी.
C) 175.75 किमी.
D) 185.53 किमी.

Answer : B

Description :


यमुना एक्सप्रेस-वे ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165.53 किमी. लम्बी व 100 मीटर चौड़ी 6 लेन सड़क है। जिसका निर्माण अप्रैल 2001 में गठित यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान कहाँ स्थापित किया गया?


A) फैजाबाद
B) देवरिया
C) कानपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


एन.सी.आर योजना में कितना प्रतिशत ऋण केन्द्र देता है?


A) 75%
B) 65%
C) 50%
D) 40%

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय  i. आगरा
 B. दयाल बाग शिक्षा संस्थान  ii. बरेली
 C. वल्लभ भाई पटेल कृषि  विश्वविद्यालय  iii. फैजाबाद
 D. पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान  iv. मेरठ

 

कूट: A   B   C  D


A) i iv iii ii
B) iii i iv ii
C) i iii iv ii
D) iii iv i ii

View Answer

Related Questions - 4


जेजाकभुक्ति किसका प्राचीन नाम था?


A) बघेलखण्ड का
B) बुंदेलखण्ड का
C) मालवा का
D) विदर्भ का

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के निम्न 4 जनपदों को 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अवरोही (घटते) क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए कूट की सहायता से अपना सही उत्तर चुनिए-

 

(a) श्रावस्ती

(b) बलरामपुर

(c) बहराइच

(d) खीरी

कूटः


A) a, b, c और d
B) d, c, b और a
C) d, b, c और a
D) b, d, a और c

View Answer