Question :

निम्नलिखित में से कौन से युग्म सही सुमेलित है?

 

 A. इडुक्की ताप विद्युत केनद्र
 B. शबरीगिरी जल विद्युत परियोजना
 C. घाटप्रभा सिंचाई परियोजना
 D. रामगंगा बहुउद्देशीय परियोजना

 

फूटः


A) b, c, d
B) a, b, c, d
C) c तथा d
D) a तथा b

Answer : A

Description :


इडुक्की ताप विद्युत केन्द्र नहीं बल्कि जल विद्युत  परियोजना है जो केरल के इडुक्की जिले में पेरियार नदी पर अवस्थित है। शबरीगिरी जल विद्युत परियोजना केरल राज्य में अवस्थित है। घाट प्रभा सिंचाई परियोजना कर्नाटक में और रामगंगा बहुउद्देशीय नद घाटी परियोजना उत्तर प्रदेश मे अवस्थित हैं।


Related Questions - 1


किस जनपद का मुख्यालय खलीलाबाद में है?


A) संत कबीर नगर
B) कुशीनगर
C) संत रविदास नगर
D) गोंडा

View Answer

Related Questions - 2


सैय्यद सालार व मसूद गाजी की दरगाह कहाँ है?


A) सहारनपुर
B) बहराइच
C) बाराबंकी
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का pH मान कितना होना चाहिए?


A) 4-5
B) 5-6
C) 6-7
D) 7-8

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (केन्द्र)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) आंवला  I. पॉली फाइबर
 (B) मोदी नगर  II. उर्वरक
 (C) बाराबंकी  III. रबड़
 (D) कानपुर  IV. विस्फोटक

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) II, III, I, IV
C) III, II, IV, I
D) IV, III, II, I

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में धार्मिक तीर्थ स्थलों के कितने किमी. परीधि में शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी है?


A) 1 किमी.
B) 2 किमी.
C) 4 किमी.
D) 5 किमी.

View Answer