Question :

निम्नलिखित में से कौन से युग्म सही सुमेलित है?

 

 A. इडुक्की ताप विद्युत केनद्र
 B. शबरीगिरी जल विद्युत परियोजना
 C. घाटप्रभा सिंचाई परियोजना
 D. रामगंगा बहुउद्देशीय परियोजना

 

फूटः


A) b, c, d
B) a, b, c, d
C) c तथा d
D) a तथा b

Answer : A

Description :


इडुक्की ताप विद्युत केन्द्र नहीं बल्कि जल विद्युत  परियोजना है जो केरल के इडुक्की जिले में पेरियार नदी पर अवस्थित है। शबरीगिरी जल विद्युत परियोजना केरल राज्य में अवस्थित है। घाट प्रभा सिंचाई परियोजना कर्नाटक में और रामगंगा बहुउद्देशीय नद घाटी परियोजना उत्तर प्रदेश मे अवस्थित हैं।


Related Questions - 1


किस सल्तनतकालीन सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से आगरा स्थानांतरित की?


A) मुहम्मद तुगलक
B) फिरोज तुगलक
C) सिकंदर लोदी
D) इब्राहिम लोदी

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A)  इलाहाबाद  I. अमौसी
 (B)  लखनऊ  II. बाबतपुर
 (C)  कानपुर  III. बमरौली
 (D)  वाराणसी  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 3


माताटीला विद्युत गृह किस नदी पर स्थापित किया गया?


A) बेतवा
B) रिहन्द
C) काली
D) शारदा

View Answer

Related Questions - 4


किस मुगल बादशाह ने चुनार पर अधिकार कर लिया?


A) बाबर
B) अकबर
C) शेरशाह
D) हुमायूँ

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक प्रतिशत वन क्षेत्र हैं?


A) सोनभद्र
B) चन्दौली
C) झाँसी
D) ललितपुर

View Answer