Question :

बनारस एवं इलाहाबाद में तीर्थयात्रा कर की समाप्ति के लिए किसने बादशाह के सामने बनारस के पंडितों का नेतृत्व किया था?


A) हरनाथ
B) जग्गनाथ
C) कवींद्राचार्य
D) कवि हरिराम

Answer : C

Description :


कवींद्राचार्य शाहजहाँ के आश्रित कवि थे, इनकी भाषा में ब्रज एवं अवधी का अनुपम समन्वय है। 'कवींद्र कल्पलता' उन्होंने शाहजहाँ की प्रशस्ति में प्रणीत की थी। 'सरस्वती' उपाधि धारक यह विद्वान संस्कृत का मर्मज्ञ था, इन्होंने बादशाह से निवेदन कर तीर्थ यात्रा कर समाप्त करवा दिया था, जिसके निमित्त अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के लिए नैयामिक महाम होपाध्याय विश्वनाथ न्याय पंचानन सहित एक सौ विद्वानों ने इन्हें संग्रह समर्पित किया था।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सी नहर अन्तर्राज्यीय नहर है?


A) गंगा नहर
B) यमुना नहर
C) आगरा नहर
D) शारदा नहर

View Answer

Related Questions - 2


जवाहर लाल नेहरू को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का महासचिव कब बनाया गया?


A) 1921
B) 1922
C) 1923
D) 1924

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दो वक्तव्य दिए गए है-

 

कथन (A) : 'शिक्षा-मित्र योजना' ग्रामीण युवा शक्ति को शिक्षा द्वारा अपने ही ग्राम की सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।

 

कारण (R) : मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात को बनाये रखना उसका उद्देश्य है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है।

 

कूटः


A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
D) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

View Answer

Related Questions - 4


लाल बहादुर शास्त्री का जन्म कहाँ हुआ था?


A) वाराणसी
B) मुगलसराय
C) इलाहाबाद
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 5


महापरिनिर्वाण मंदिर कहाँ है?


A) श्रावस्ती
B) वाराणसी
C) कुशीनगर
D) गोरखपुर

View Answer