Question :

बनारस एवं इलाहाबाद में तीर्थयात्रा कर की समाप्ति के लिए किसने बादशाह के सामने बनारस के पंडितों का नेतृत्व किया था?


A) हरनाथ
B) जग्गनाथ
C) कवींद्राचार्य
D) कवि हरिराम

Answer : C

Description :


कवींद्राचार्य शाहजहाँ के आश्रित कवि थे, इनकी भाषा में ब्रज एवं अवधी का अनुपम समन्वय है। 'कवींद्र कल्पलता' उन्होंने शाहजहाँ की प्रशस्ति में प्रणीत की थी। 'सरस्वती' उपाधि धारक यह विद्वान संस्कृत का मर्मज्ञ था, इन्होंने बादशाह से निवेदन कर तीर्थ यात्रा कर समाप्त करवा दिया था, जिसके निमित्त अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के लिए नैयामिक महाम होपाध्याय विश्वनाथ न्याय पंचानन सहित एक सौ विद्वानों ने इन्हें संग्रह समर्पित किया था।


Related Questions - 1


रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है?


A) हथकरघा उद्योग
B) सूती वस्त्र उद्योग
C) चीनी उद्योग
D) सीमेंट उद्योग

View Answer

Related Questions - 2


सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि ताज ट्रैपिजियम जोन को पर्यावरण मित्रवत ग्रीन पावर प्रदान करे। यह ग्रीन पावर क्या है?


A) खोई पर आधारित पावर का सह उत्पादन
B) यमुना जल पर आधारित हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर
C) इवाचक्की पावर उत्पादन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


पहाड़ी बाँध किस जनपद में हैं?


A) महोबा
B) ललितपुर
C) झाँसी
D) कानपुर

View Answer