Question :

बनारस एवं इलाहाबाद में तीर्थयात्रा कर की समाप्ति के लिए किसने बादशाह के सामने बनारस के पंडितों का नेतृत्व किया था?


A) हरनाथ
B) जग्गनाथ
C) कवींद्राचार्य
D) कवि हरिराम

Answer : C

Description :


कवींद्राचार्य शाहजहाँ के आश्रित कवि थे, इनकी भाषा में ब्रज एवं अवधी का अनुपम समन्वय है। 'कवींद्र कल्पलता' उन्होंने शाहजहाँ की प्रशस्ति में प्रणीत की थी। 'सरस्वती' उपाधि धारक यह विद्वान संस्कृत का मर्मज्ञ था, इन्होंने बादशाह से निवेदन कर तीर्थ यात्रा कर समाप्त करवा दिया था, जिसके निमित्त अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के लिए नैयामिक महाम होपाध्याय विश्वनाथ न्याय पंचानन सहित एक सौ विद्वानों ने इन्हें संग्रह समर्पित किया था।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश वे मध्य प्रदेश सरकार के बीच किन दो नदियों को जोड़ने सम्बंधी समझौता हुआ?


A) यमुना व चम्बल
B) केन व टोंस
C) सोन व बेतवा
D) केन व बेतवा

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत भाग पर गेहूँ की कृषि की जाती है?


A) 30%
B) 24%
C) 28%
D) 35%

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2000 में घोषित उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का प्रमुख उद्देश्य सकल प्रजनन दर को घटाकर 2.1 तक करना है वर्ष-


A) 2005 तक
B) 2010 तक
C) 2016 तक
D) 2020 तक

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के अनुसार निम्न कथनों में से कौन से सही हैं?

 

(a) न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है
(b) सर्वाधिक लिंग अनुपात वाला जिला देवरिया है
(c) न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है
(d)  नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कानपुर है

 

सही उत्तर का चयन करें-

 

कूटः


A) a व b
B) a व c
C) b व d
D) c व d

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में प्रचलित आबकारी नीति किस वर्ष से प्रभावी है?


A) 1998-99
B) 1999-2000
C) 2000-01
D) 2001-02

View Answer