बनारस एवं इलाहाबाद में तीर्थयात्रा कर की समाप्ति के लिए किसने बादशाह के सामने बनारस के पंडितों का नेतृत्व किया था?
A) हरनाथ
B) जग्गनाथ
C) कवींद्राचार्य
D) कवि हरिराम
Answer : C
Description :
कवींद्राचार्य शाहजहाँ के आश्रित कवि थे, इनकी भाषा में ब्रज एवं अवधी का अनुपम समन्वय है। 'कवींद्र कल्पलता' उन्होंने शाहजहाँ की प्रशस्ति में प्रणीत की थी। 'सरस्वती' उपाधि धारक यह विद्वान संस्कृत का मर्मज्ञ था, इन्होंने बादशाह से निवेदन कर तीर्थ यात्रा कर समाप्त करवा दिया था, जिसके निमित्त अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के लिए नैयामिक महाम होपाध्याय विश्वनाथ न्याय पंचानन सहित एक सौ विद्वानों ने इन्हें संग्रह समर्पित किया था।
Related Questions - 1
2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में ग्रामीण क्षेत्र की औसत साक्षरता दर है?
A) 63.29
B) 66.79
C) 65.46
D) 68.75
Related Questions - 2
कामधेनु व मिनी कामधेनु डेयरी योजनाओं के तहत कितनी गाय/भैसें पाली जाती हैं?
A) 100 एवं 150
B) 100 एवं 50
C) 25 एवं 50
D) 50 एवं 75
Related Questions - 3
रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है?
A) हथकरघा उद्योग
B) सूती वस्त्र उद्योग
C) चीनी उद्योग
D) सीमेंट उद्योग
Related Questions - 4
राज्य में विज्ञान के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरस्कार है?
A) विज्ञान रत्न सम्मान
B) नव अन्वेषक सम्मान
C) विज्ञान गौरव सम्मान
D) युवा वैज्ञानिक सम्मान
Related Questions - 5
ध्रुवपद-धमार गायन शैली का प्रवर्तक किसे माना जाता है?
A) तानसेन
B) अमीर खुसरो
C) स्वामी हरिदास
D) बैजू वावरा