Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

Answer : B

Description :


लच्छू महाराज का संबंध कथक से है। डागर बंधुओं में से एक नासिर फैयाजउद्दीन का संबंध ध्रुपद गायन से है। वाराणसी की प्रख्यात हिंदुस्तानी गायिका सिद्धेश्वरी देवी मुख्य रूप से ख्याल एवं ठुमरी गायन करती है। तलत महमूद प्रख्यात गज़ल गायक एवं अभिनेता थे।


Related Questions - 1


किस दशक में उत्तर प्रदेश जनसंख्या वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही?


A) 1941-51 के दशक में
B) 1951-61 के दशक में
C) 1961-71 के दशक में
D) 1971-81 के दशक में

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में अर्थव्यवस्था की निम्न विकास दर का एक कारण नहीं है?


A) आधारिक संरचना की कमी
B) पूंजी निवेश की कमी
C) प्राकृतिक संसाधनों की कमी
D) बचत की कमी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् की स्थापना कब की गयी-


A) 1989
B) 1990
C) 1991
D) 1992

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र की मृदा गन्ने की कृषि हेतु सर्वाधिक उपयुक्त है?


A) भाँवर व तराई क्षेत्र
B) मध्यवर्ती मैदान
C) पहाड़ी-पठारी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के तीन अधिकतम जनसंख्या वाले नगरों का सही क्रम क्या है?


A) लखनऊ, कानपुर, गजियाबाद
B) लखनऊ, आगरा, कानपुर
C) कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद
D) कानपुर, वाराणसी, आगरा

View Answer