Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

Answer : B

Description :


लच्छू महाराज का संबंध कथक से है। डागर बंधुओं में से एक नासिर फैयाजउद्दीन का संबंध ध्रुपद गायन से है। वाराणसी की प्रख्यात हिंदुस्तानी गायिका सिद्धेश्वरी देवी मुख्य रूप से ख्याल एवं ठुमरी गायन करती है। तलत महमूद प्रख्यात गज़ल गायक एवं अभिनेता थे।


Related Questions - 1


मान्यवर कांशीराम जी ग्रीन (इको) गार्डन कहाँ है?


A) दिल्ली
B) लखनऊ
C) मेरठ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


विश्व के वन्य जीव, भारत में पाए जाते हैं?


A) 5 प्रतिशत
B) 2 प्रतिशत
C) 6 प्रतिशत
D) 4 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


भारत में उत्तर प्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक है, वह है?


A) खाद्यान्न
B) दलहन
C) तिलहन
D) मसाले

View Answer

Related Questions - 4


लीडा की स्थापना कब की गई?


A) 2001
B) 2005
C) 2006
D) 2008

View Answer

Related Questions - 5


नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क योजना कब लागू की गई?


A) 2010
B) 2011
C) 2012
D) 2013

View Answer