Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

Answer : B

Description :


लच्छू महाराज का संबंध कथक से है। डागर बंधुओं में से एक नासिर फैयाजउद्दीन का संबंध ध्रुपद गायन से है। वाराणसी की प्रख्यात हिंदुस्तानी गायिका सिद्धेश्वरी देवी मुख्य रूप से ख्याल एवं ठुमरी गायन करती है। तलत महमूद प्रख्यात गज़ल गायक एवं अभिनेता थे।


Related Questions - 1


अनपरा ‘डी’ परियोजना का निर्माण किस देश के सहयोग से हो रहा है?


A) जापान
B) रुस
C) जर्मनी
D) अमेरीका

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश व देश का सबसे छोटा रेलमण्डल कौन सा है?


A) मुरादाबाद
B) इज्जतनगर
C) आगरा
D) मुगलसराय

View Answer

Related Questions - 3


सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. गुजरात  ।. प्रथम
 B. महाराष्ट्र  ।।. द्वितीय
 C. उत्तर प्रदेश  ।।।. तृतीय
 D. पश्चिम बंगाल  IV. चतुर्थ

 

कूटः A B C D


A) IV, III, II, I
B) II, I, IV, III
C) III, IV, I, II
D) I, II, IV, II

View Answer

Related Questions - 4


ऋषभदेव की पुत्री का उत्कीर्णित लेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?


A) मेरठ
B) देवगढ़
C) वाराणसी
D) दिल्ली

View Answer

Related Questions - 5


किसने मेरठ को दिल्ली सल्तनत का भाग बना लिया?


A) इल्तुतमिश
B) अलाउद्दीन
C) ऐबक
D) रजिया

View Answer