Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

Answer : B

Description :


लच्छू महाराज का संबंध कथक से है। डागर बंधुओं में से एक नासिर फैयाजउद्दीन का संबंध ध्रुपद गायन से है। वाराणसी की प्रख्यात हिंदुस्तानी गायिका सिद्धेश्वरी देवी मुख्य रूप से ख्याल एवं ठुमरी गायन करती है। तलत महमूद प्रख्यात गज़ल गायक एवं अभिनेता थे।


Related Questions - 1


'काम्पिल्य उत्सव' उत्तर प्रदेश के किसजिले में मनाया जाता है?


A) कन्नौज
B) फर्रुखाबाद
C) मेरठ
D) मऊ

View Answer

Related Questions - 2


चुनार, चुर्क एवं डल्ला सीमेंट कारखानों को उत्तर प्रदेश सरकार से किसने खरीदा?


A) ACC ग्रप
B) जे.पी. ग्रुप
C) बिरला ग्रुप
D) रिलायंस ग्रुप

View Answer

Related Questions - 3


काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर को सोने से किसने जड़वाया-


A) रणजीत सिंह
B) राजा चेत सिंह
C) राजा प्रभुनारायण
D) दिलीप सिंह

View Answer

Related Questions - 4


वह स्तूप स्थल जिसका संबंध उत्तर प्रदेश की किसी घटना से नहीं रहा है, वह है?


A) सारनाथ
B) सांची
C) बोधगया
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 5


किस जनजाति में विधवा विवाह की प्रथा है?


A) खरवार
B) गोंड
C) थारु
D) बैगा

View Answer