Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

Answer : B

Description :


लच्छू महाराज का संबंध कथक से है। डागर बंधुओं में से एक नासिर फैयाजउद्दीन का संबंध ध्रुपद गायन से है। वाराणसी की प्रख्यात हिंदुस्तानी गायिका सिद्धेश्वरी देवी मुख्य रूप से ख्याल एवं ठुमरी गायन करती है। तलत महमूद प्रख्यात गज़ल गायक एवं अभिनेता थे।


Related Questions - 1


‘टप्पा गायकी' शैली को प्रचलित किया?


A) तानसेन
B) अमीर खुसरो
C) फैयाज खाँ
D) मियांशौरी

View Answer

Related Questions - 2


जौनपुर नगर किसकी स्मृति में स्थापित किया गया था?


A) गियासुद्दीन तुगलक
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) फिरोजशाह
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 3


लीडा की स्थापना कब की गई?


A) 2001
B) 2005
C) 2006
D) 2008

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के किस नहर परियोजना मे सर्वाधिक जल विद्युत केन्द्र स्थापित है?


A) शारदा नहर
B) रामगंगा
C) ऊपरी गंगा नहर
D) बेतवा

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड की स्थापना कब की गई?


A) 1965
B) 1970
C) 1971
D) 1975

View Answer