Question :

मध्यकाल में उत्तर प्रदेश की मुख्य चित्रकला शैली थी?


A) लखनऊ
B) आगरा
C) इलाहाबाद
D) मथुरा

Answer : B

Description :


मध्यकाल में उत्तर प्रदेश की मुख्य चित्रकला शैली आगरा शैली थी जिसे मुगल शैली भी कहते थे, जिसकी नींव हुमायूँ द्वारा रखी गयी थी। हुमायूँ ही फारस से मीर सैय्यद अली और ख्वाजा अब्दुस्समद नामक चित्रकारों को अपने साथ भारत लाया था। अब्दुस्समद के चित्र गुलशन चित्रावली में संकलित हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी है?


A) दूधराज
B) मोर
C) तोता
D) सारस

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश सरकार के साहूकार ऋण मुक्ति योजना के तहत मार्च 2014 तक कितने व्यक्तियों को साहूकारों के ऋण से मुक्त कराया गया?


A) 14129
B) 12145
C) 13191
D) 14195

View Answer

Related Questions - 3


दुग्ध विकास विभाग की स्थापना कब की गई-


A) 1976
B) 1977
C) 1978
D) 1979

View Answer

Related Questions - 4


अब्दवा बैराज में 12 मीटर चौड़ाई के कितने बेज हैं?


A) 04
B) 06
C) 08
D) 10

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer