Question :

क्या भूलूँ क्या याद करूँ' किसकी कृति है?


A) हरिवंशराय बच्चन
B) सुमित्रानंदन पंत
C) महादेवी वर्मा
D) धर्मवीर भारती

Answer : A

Description :


क्या भूलूँ क्या याद करूँ' हरिवंशराय बच्चन की कृति है। इनका निवास उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जनपद में हुआ था। इनकी अन्य कृतियाँ-मधुशाला, मधुबाला, निशा-निमंत्रण, तेरा हार, मधुकलश, मधुयामिनी, नीड़ का निर्माण फिर, दशद्वार से सोपान तक इत्यादि हैं।


Related Questions - 1


गोरखपुर का यह नाम किसके नाम पर पड़ा?


A) गोकर्णनाथ
B) गोलानाथ
C) गोरखनाथ
D) गोपुरनाथ

View Answer

Related Questions - 2


देश की जी.डी.पी. में पशुपालन का कितना हिस्सा है?


A) 6.9%
B) 7.5%
C) 8%
D) 9%

View Answer

Related Questions - 3


किस जनजाति के लोग जीवितपुत्रिका पर्व को बड़े धूमधाम से मनाते हैं?


A) सहरिया
B) खरवार
C) बैगा
D) थारु

View Answer

Related Questions - 4


मक्खलि गोशाल का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) वाराणसी
B) कौशाम्बी
C) श्रावस्ती
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 5


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer