Question :
A) अणु ऊर्जा
B) जल ऊर्जा
C) ऊष्मीय ऊर्जा
D) तीनों का अंश बराबर है
Answer : C
भारत में ऊर्जा उतपादन में सर्वोधिक अंश निम्नलिखित का है?
A) अणु ऊर्जा
B) जल ऊर्जा
C) ऊष्मीय ऊर्जा
D) तीनों का अंश बराबर है
Answer : C
Description :
भारत सरकार विद्युत मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार 31 जनवरी, 2013 तक भारत में विद्युत उत्पादन क्षमता 2,11,766,22 मेगावाट थी। इसमें कोयले पर आधारित तापीय विद्युत (Thermal Energy) का हिस्सा सर्वाधिक अर्थात् 121,610.88 मेगावाट (57.42%) रहा।
अन्य क्षेत्रों का योगदान इस प्रकार है-
जल विद्युत – 39,416.40 मेगावाट
परमाणु विद्युत – 4780 मेगावाट
गैर पारम्परिक विद्युत – 25,856.14 मेगावाट।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश के बारे में क्या असत्य है?
A) उत्तर प्रदेश सर्वाधिक जनसंख्या वाला एवं धीमा विकास करने वाला राज्य है।
B) उत्तर प्रदेश और देश की प्रति व्यक्ति आय के बीच अंतर बढ़ रहा है।
C) उत्तर प्रदेश में कुल बोए गए क्षेत्र में लगभग 28% असिंचित क्षेत्र है।
D) उत्तर प्रदेश की साक्षरता में देश की तुलना में तीव्र वृद्धि हुई।
Related Questions - 2
वित्तीय वर्ष 2014-15 में कितने स्वयं सहायता समूहों को बैंकों के बचत खाते से जोड़ा गया है?
A) 46500
B) 45200
C) 44800
D) 40800
Related Questions - 3
रानी लक्ष्मीबाई का विवाह किससे हुआ था?
A) बुंदेल सिंह
B) बाजीराव
C) गंगाधर राव
D) बाजीराव II