Question :

भारत में ऊर्जा उतपादन में सर्वोधिक अंश निम्नलिखित का है?


A) अणु ऊर्जा
B) जल ऊर्जा
C) ऊष्मीय ऊर्जा
D) तीनों का अंश बराबर है

Answer : C

Description :


भारत सरकार विद्युत मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार 31 जनवरी, 2013 तक भारत में विद्युत उत्पादन क्षमता 2,11,766,22 मेगावाट थी। इसमें कोयले पर आधारित तापीय विद्युत (Thermal Energy) का हिस्सा सर्वाधिक अर्थात् 121,610.88 मेगावाट (57.42%) रहा।

 

अन्य क्षेत्रों का योगदान इस प्रकार है-

 

जल विद्युत – 39,416.40 मेगावाट

परमाणु विद्युत – 4780 मेगावाट

गैर पारम्परिक विद्युत – 25,856.14 मेगावाट।


Related Questions - 1


सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. इडुक्की  ।. बेतवा
 B. माताटीला  ।।. गोदावरी
 C. नागार्जुन सारगर  ।।।. कृष्णा
 D. रिहन्द  IV. पेरियान

 

कूटः A B C D


A) IV, II, III, I
B) II, I, III, IV
C) IV, I, III, II
D) I, III, IV, II

View Answer

Related Questions - 2


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer

Related Questions - 3


गोविन्द्र चन्द्र गहड़वाल की रानी कुमारदेवी ने धर्मचक्र-जिन विहार कहाँ बनवाया था?


A) बोधगया
B) राजगृह
C) कुशीनगर
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 4


जनश्री बीमा योजना उत्तर प्रदेश में कब से लागू है?


A) 2000-01
B) 2001-02
C) 2003-04
D) 2004-05

View Answer

Related Questions - 5


तराई क्षेत्र का वह भाग, जहाँ कंकड़, पत्थर और मोटे बालू के निक्षेप मिलते हैं, को क्या कहा जाता है?


A) खादर
B) भाँवर क्षेत्र
C) बांगर क्षेत्र
D) मरुस्थल क्षेत्र

View Answer