Question :

भारत में ऊर्जा उतपादन में सर्वोधिक अंश निम्नलिखित का है?


A) अणु ऊर्जा
B) जल ऊर्जा
C) ऊष्मीय ऊर्जा
D) तीनों का अंश बराबर है

Answer : C

Description :


भारत सरकार विद्युत मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार 31 जनवरी, 2013 तक भारत में विद्युत उत्पादन क्षमता 2,11,766,22 मेगावाट थी। इसमें कोयले पर आधारित तापीय विद्युत (Thermal Energy) का हिस्सा सर्वाधिक अर्थात् 121,610.88 मेगावाट (57.42%) रहा।

 

अन्य क्षेत्रों का योगदान इस प्रकार है-

 

जल विद्युत – 39,416.40 मेगावाट

परमाणु विद्युत – 4780 मेगावाट

गैर पारम्परिक विद्युत – 25,856.14 मेगावाट।


Related Questions - 1


बनारस पर कब ब्रिटिश प्रशासन लगभग सुनिश्चित हो गया?


A) 1780
B) 1781
C) 1782
D) 1783

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में कृत्रिम रबर का कारखाना स्थित है?


A) बरेली में
B) गाजियाबाद में
C) मोदी नगर में
D) गोरखपुर में

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश उद्योग बंधु का उद्देश्य है?


A) उत्तर प्रदेश में उत्पादित वस्तुओं के निर्यात को प्रोत्साहित करना
B) औद्योगिक इकाइयों की समयबद्ध स्थापना सुनिश्चित करना
C) व्यावसायिक प्रशासन में प्रशिक्षण प्रदान करना
D) उद्योगों के लिए ऋण प्रदान करना

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश लोक सेवा प्राधिकरण की स्थापना कब की गई?


A) 1970
B) 1974
C) 1976
D) 1980

View Answer

Related Questions - 5


टुंडला किस जनपद में है?


A) फिरोजाबाद
B) अलीगढ़
C) मेरठ
D) आगरा

View Answer