Question :

भारत में ऊर्जा उतपादन में सर्वोधिक अंश निम्नलिखित का है?


A) अणु ऊर्जा
B) जल ऊर्जा
C) ऊष्मीय ऊर्जा
D) तीनों का अंश बराबर है

Answer : C

Description :


भारत सरकार विद्युत मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार 31 जनवरी, 2013 तक भारत में विद्युत उत्पादन क्षमता 2,11,766,22 मेगावाट थी। इसमें कोयले पर आधारित तापीय विद्युत (Thermal Energy) का हिस्सा सर्वाधिक अर्थात् 121,610.88 मेगावाट (57.42%) रहा।

 

अन्य क्षेत्रों का योगदान इस प्रकार है-

 

जल विद्युत – 39,416.40 मेगावाट

परमाणु विद्युत – 4780 मेगावाट

गैर पारम्परिक विद्युत – 25,856.14 मेगावाट।


Related Questions - 1


उत्तरी पांचाल की राजधानी थी?


A) अहिच्छत्र
B) अतरंजीखेड़ा
C) आलमगीरपुर
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 2


हाथरस एवं कानपुर परम्पराओं का सम्बंध है?


A) रंगमंच से
B) शास्त्रीय गायन से
C) लोकनृत्य से
D) कबड्डी से

View Answer

Related Questions - 3


‘अकबरपुर’ नगर किस जिले का भाग है?


A) फैजाबाद
B) सीतापुर
C) आजमगढ़
D) अम्बेडकर नगर

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2014-15 में स्टाम्प एवं पंजीकरण विभाग द्वारा कितनी राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 10,845 करोड़
B) 11000 करोड़
C) 12900 करोड़
D) 15400 करोड़

View Answer

Related Questions - 5


सूरजवंशी किस जनजाति की उपजाति है?


A) बुक्सा
B) बैगा
C) खरवार
D) थारु

View Answer