Question :

भारत में ऊर्जा उतपादन में सर्वोधिक अंश निम्नलिखित का है?


A) अणु ऊर्जा
B) जल ऊर्जा
C) ऊष्मीय ऊर्जा
D) तीनों का अंश बराबर है

Answer : C

Description :


भारत सरकार विद्युत मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार 31 जनवरी, 2013 तक भारत में विद्युत उत्पादन क्षमता 2,11,766,22 मेगावाट थी। इसमें कोयले पर आधारित तापीय विद्युत (Thermal Energy) का हिस्सा सर्वाधिक अर्थात् 121,610.88 मेगावाट (57.42%) रहा।

 

अन्य क्षेत्रों का योगदान इस प्रकार है-

 

जल विद्युत – 39,416.40 मेगावाट

परमाणु विद्युत – 4780 मेगावाट

गैर पारम्परिक विद्युत – 25,856.14 मेगावाट।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब लगा था?


A) 1968
B) 1972
C) 1974
D) 1975

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है?

 

A. आलू

B. चावल

C. गन्ना

D. तम्बाकू

 

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) a एवं b
B) b एवं c
C) c एवं d
D) a एवं c

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश जनसम्पर्क व विभाग द्वारा प्रकाशित उर्दू मासिक पत्रिका है?


A) भारतखंडामृत
B) प्रजाहित
C) सर्वोपराकर
D) नयादौर

View Answer

Related Questions - 4


सरयू नरह परियोजना से उत्तर प्रदेश का कौन सा भाग लाभान्वित होता है?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) मध्य भाग
D) बुंदेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 5


किस जनजाति के लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं?


A) सहरिया
B) थारु
C) बैगा
D) माहीगीर

View Answer