Question :
A) अणु ऊर्जा
B) जल ऊर्जा
C) ऊष्मीय ऊर्जा
D) तीनों का अंश बराबर है
Answer : C
भारत में ऊर्जा उतपादन में सर्वोधिक अंश निम्नलिखित का है?
A) अणु ऊर्जा
B) जल ऊर्जा
C) ऊष्मीय ऊर्जा
D) तीनों का अंश बराबर है
Answer : C
Description :
भारत सरकार विद्युत मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार 31 जनवरी, 2013 तक भारत में विद्युत उत्पादन क्षमता 2,11,766,22 मेगावाट थी। इसमें कोयले पर आधारित तापीय विद्युत (Thermal Energy) का हिस्सा सर्वाधिक अर्थात् 121,610.88 मेगावाट (57.42%) रहा।
अन्य क्षेत्रों का योगदान इस प्रकार है-
जल विद्युत – 39,416.40 मेगावाट
परमाणु विद्युत – 4780 मेगावाट
गैर पारम्परिक विद्युत – 25,856.14 मेगावाट।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?
A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) लखनऊ
Related Questions - 3
सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
| सूची-। (औद्योगिक संस्थान) | सूची-।।(नगर) |
| (A) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज | I. कानपुर |
| (B) ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री | II. रायबरेली |
| (C) कृत्रिम अंग निर्माण निगम | III. झाँसी |
| (D) उर्वरक कारखाना | IV. फूलपुर |
कूट: A B C D
A) II, III, IV, I
B) IV, III, I, II
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III
Related Questions - 4
मक्खलि गोशाल का जन्म किस जनपद में हुआ था?
A) वाराणसी
B) कौशाम्बी
C) श्रावस्ती
D) कुशीनगर
Related Questions - 5
एल-2 बाण्डेड फार्मेसी के अनुज्ञापनों की स्वीकृति कौन देता है?
A) आबकारी आयुक्त
B) मंडलायुक्त
C) थानाध्यक्ष
D) जिलाधिकारी