Question :

रानी लक्ष्मीबाई का विवाह किससे हुआ था?


A) बुंदेल सिंह
B) बाजीराव
C) गंगाधर राव
D) बाजीराव II

Answer : C

Description :


रानी लक्ष्मीबाई का विवाह झाँसी के महाराजा गंगाधर राव से हुआ और उनका नाम मनु से लक्ष्मीबाई हो गया। गंगाधर राव की मृत्यु के बाद गवर्नर जनरल लार्ड डलहौजी की राज्य हड़प नीति द्वारा झाँसी राज्य को 7 मार्च, 1854 ई. को अंग्रेजी साम्राज्य में सम्मिलित कर लिया गया था।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित 4 नगरों (नगर निगम) में से किसमें सबसे कम जनसंख्या थी?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) आगरा
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 3


डॉ. राम मनोहर लोहिया नवीन राजकीय नलकूप निर्माण परियोजना किस संस्था द्वारा वित्त पोषित है?


A) विश्व बैंक
B) नाबार्ड
C) ग्रामीण बैंक
D) RBI

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल के कितने अंग हैं?


A) 2
B) 3
C) 4
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


विधान सभा/परिषद क्षेत्र सड़क निर्माण योजना में कितने किमी. सड़क का निर्माण किया जा सकता है?


A) 5 किमी.
B) 10 किमी.
C) 15 किमी.
D) 20 किमी.

View Answer