Question :

रानी लक्ष्मीबाई का विवाह किससे हुआ था?


A) बुंदेल सिंह
B) बाजीराव
C) गंगाधर राव
D) बाजीराव II

Answer : C

Description :


रानी लक्ष्मीबाई का विवाह झाँसी के महाराजा गंगाधर राव से हुआ और उनका नाम मनु से लक्ष्मीबाई हो गया। गंगाधर राव की मृत्यु के बाद गवर्नर जनरल लार्ड डलहौजी की राज्य हड़प नीति द्वारा झाँसी राज्य को 7 मार्च, 1854 ई. को अंग्रेजी साम्राज्य में सम्मिलित कर लिया गया था।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-

 

(a) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति राज्य आय में अंतर निरंतर बढ़ रहा है।
(b) सम्पूर्ण देश की तुलना में कुल कर्मियों में कृषकों का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में अधिक है।
(c)  सम्पूर्ण देश की तुलना में प्रति लाख जनसंख्या पर पंजीकृत कारखानों की संख्या उत्तर प्रदेश में अधिक है।


A) केवल c सही है।
B) b एवं c सही है।
C) a एवं b सही है।
D) केवल a सही है।

View Answer

Related Questions - 2


भारत में चावल कृषित क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 3


देवीपाटन राजस्व मंडल में कौन सा जिला शामिल नहीं है?


A) बहराइच
B) गोंडा
C) श्रावस्ती
D) बस्ती

View Answer

Related Questions - 4


बीरबल का जन्म कहाँ हुआ था?


A) कालपी
B) काशी
C) उन्नाव
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 5


जैनों के तेईसवें तीर्थंकर पार्श्वनाथ की जन्मस्थली है?


A) अयोध्या
B) वाराणसी
C) श्रावस्ती
D) जौनपुर

View Answer