Question :

रानी लक्ष्मीबाई का विवाह किससे हुआ था?


A) बुंदेल सिंह
B) बाजीराव
C) गंगाधर राव
D) बाजीराव II

Answer : C

Description :


रानी लक्ष्मीबाई का विवाह झाँसी के महाराजा गंगाधर राव से हुआ और उनका नाम मनु से लक्ष्मीबाई हो गया। गंगाधर राव की मृत्यु के बाद गवर्नर जनरल लार्ड डलहौजी की राज्य हड़प नीति द्वारा झाँसी राज्य को 7 मार्च, 1854 ई. को अंग्रेजी साम्राज्य में सम्मिलित कर लिया गया था।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में उद्योग बंधु की स्थापना कब की गई?


A) 1980
B) 1981
C) 1982
D) 1984

View Answer

Related Questions - 2


‘गोनर्द’ किस जनपद का प्राचीन नाम था?


A) गाजियाबाद
B) गाजीपुर
C) गोरखपुर
D) गोण्डा

View Answer

Related Questions - 3


सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के किस जनपद को मंदिरों और घाटों का शहर कहते हैं?


A) फैजाबाद
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2001-2011 की अवधि में, उत्तर प्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर रही है?


A) 20.46%
B) 20.09%
C) 22.19%
D) 18.69%

View Answer