Question :

उत्तर प्रदेश में उद्योग बंधु की स्थापना कब की गई?


A) 1980
B) 1981
C) 1982
D) 1984

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए 1981 में उद्योग बंधु की स्थापना एक उच्च स्तरीय समिति के रुप में की गई। जिससे लघु/ मध्यम/ वृहद औद्योगिक इकाइयों की समयबद्ध स्थापना एवं संबंधित समस्याओं के निराकरण को सुनिश्चित करने हेतु यथोचित सहायता प्रदान की जा सके।


Related Questions - 1


1991-2001 के दौरान सकल राष्ट्रीय उत्पाद में उत्तर प्रदेश का योगदान घटा?


A) 5%
B) 15%
C) 25%
D) 35%

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की एसजीडीपी में प्राथमिक सेक्टर का योगदान है?


A) 19%
B) 30.4%
C) 34.9%
D) 46.1%

View Answer

Related Questions - 3


नागरिक उड्डयन प्रशिक्षण केन्द्र उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की स्थापना कब की गयी?


A) 1960
B) 1963
C) 1966
D) 1975

View Answer

Related Questions - 5


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer