Question :

उत्तर प्रदेश में उद्योग बंधु की स्थापना कब की गई?


A) 1980
B) 1981
C) 1982
D) 1984

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए 1981 में उद्योग बंधु की स्थापना एक उच्च स्तरीय समिति के रुप में की गई। जिससे लघु/ मध्यम/ वृहद औद्योगिक इकाइयों की समयबद्ध स्थापना एवं संबंधित समस्याओं के निराकरण को सुनिश्चित करने हेतु यथोचित सहायता प्रदान की जा सके।


Related Questions - 1


आगरा व अवध को कब संयुक्त प्रांत बना दिया गया?


A) 1872
B) 1875
C) 1877
D) 1878

View Answer

Related Questions - 2


प्रयाग प्रशस्ति का लेखक कौन था?


A) समुद्रगुप्त
B) बाणभट्ट
C) अमीरखुसरो
D) हरिषेण

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान में राज्य में कितने राजकीय गोसदन है?


A) 8
B) 10
C) 12
D) 15

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A)  इलाहाबाद  I. अमौसी
 (B)  लखनऊ  II. बाबतपुर
 (C)  कानपुर  III. बमरौली
 (D)  वाराणसी  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II

View Answer