Question :

सन् 2001-2011 की अवधि में, उत्तर प्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर रही है?


A) 20.46%
B) 20.09%
C) 22.19%
D) 18.69%

Answer : B

Description :


जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश की दशकीय वृद्धि दर (2001-11) 20.09% है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के कितने तीर्थों में मद्यनिषेध लागू है?


A) 20
B) 19
C) 18
D) 25

View Answer

Related Questions - 2


तबले एवं सितार का आविष्कार किसने किया?


A) हुसैन शर्की
B) तानसेन
C) बैजू बाबरा
D) अमीर खुसरो

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के कितने % भू-भाग पर कृषि की जाती है?


A) 70.64%
B) 65.7%
C) 68.8%
D) 72.9%

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(संस्थान)

सूची-।।

(स्थल)

 A. नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट  ।. लखनऊ
 B. सेंट्रल मैंगो रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।. बरेली
 C. इंडियन वैजीटेबल रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।।. कानपुर
 D. इंडियन वैटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट  IV. वाराणसी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, III, I
C) III, I, IV, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 5


पंचमहल कहाँ अवस्थित है?


A) फतेहपुर सीकरी
B) आगरा
C) दिल्ली
D) लाहौर

View Answer