Question :

शेरशाह सूरी की मृत्यु कहाँ पर हुई थी?


A) कन्नौज
B) कालिंजर
C) बदायूँ
D) इटावा

Answer : B

Description :


1545 ई. में कालिंजर सैन्य अभियान के दौरान बारूद विस्फोट से शेरशाह सूरी की मृत्यु हो गई थी।


Related Questions - 1


कौन सा लोकनृत्य आध्यात्मिका को प्रदर्शित करता है?


A) नटवरी
B) धीवर
C) छपेली
D) शैरा

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक संस्थान) सूची-।।(नगर) 
 (A) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज  I. कानपुर
 (B) ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री  II. रायबरेली
 (C) कृत्रिम अंग निर्माण निगम  III. झाँसी
 (D) उर्वरक कारखाना  IV. फूलपुर

 

कूट: A B C D


A) II, III, IV, I
B) IV, III, I, II
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 3


जौनपुर नगर किसकी स्मृति में स्थापित किया गया था?


A) गियासुद्दीन तुगलक
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) फिरोजशाह
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 4


प्रयाग प्रशस्ति का लेखक कौन था?


A) समुद्रगुप्त
B) बाणभट्ट
C) अमीरखुसरो
D) हरिषेण

View Answer

Related Questions - 5


भारत का सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?


A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
B) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
C) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
D) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

View Answer