Question :

अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कब किया गया?


A) 1936
B) 1937
C) 1938
D) 1940

Answer : A

Description :


कांग्रेस समाजवादी आन्दोलन के प्रति कृषकों, मजदूरों व छात्रों का आकर्षण तेजी से बढ़ने लगा। प्रो. एन.जी.रंगा, इन्दुलाल याग्निक एवं स्वामी सहजानंद आदि के प्रयासों से लखनऊ में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन 1936 में किया गया। इस सम्मेलन में सामन्तवाद का उन्मूलन तथा लगान व कर्जों में छूट की मांग की गई।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 2


कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

View Answer

Related Questions - 3


बाबर ने कहाँ पर जामा मस्जिद काग निर्माण करवाया था?


A) सम्भल
B) आगरा
C) काशी
D) अयोध्या`

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1965
B) 1947
C) 1975
D) 1978

View Answer

Related Questions - 5


विजेधुवा, जहाँ हनुमान जी ने कालनेमी राक्षस का वध किया था, किस जनपद में है?


A) गोंडा
B) बहराइच
C) सुल्तानपुर
D) सीतापुर

View Answer