Question :

अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कब किया गया?


A) 1936
B) 1937
C) 1938
D) 1940

Answer : A

Description :


कांग्रेस समाजवादी आन्दोलन के प्रति कृषकों, मजदूरों व छात्रों का आकर्षण तेजी से बढ़ने लगा। प्रो. एन.जी.रंगा, इन्दुलाल याग्निक एवं स्वामी सहजानंद आदि के प्रयासों से लखनऊ में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन 1936 में किया गया। इस सम्मेलन में सामन्तवाद का उन्मूलन तथा लगान व कर्जों में छूट की मांग की गई।


Related Questions - 1


कौन सी जनजाति दीपावली को शोक के रुप में मनाती है?


A) गोंड
B) बैगा
C) सहरिया
D) थारु

View Answer

Related Questions - 2


1937 के प्रांतीय विधानसभा चुनावों के पश्चात् उत्तर प्रदेश में किसके नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया?


A) सरोजनी नायडु
B) गोविंद वल्लभ पंत
C) वीर बहादुर सिंह
D) मोतीलाल नेहरू

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित नगरों में से किस एक में नगर निगम नहीं है?


A) अलीगढ़
B) फैजाबाद
C) मुरादाबाद
D) सहारनपुर

View Answer

Related Questions - 4


स्वराज पार्टी का गठन किसने किया?


A) जवाहरलाल नेहरू
B) सी.आर. दास
C) महात्मा गांधी
D) सरदार पटेल

View Answer

Related Questions - 5


अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ा से अपने देवगिरी अभियान को सम्पन्न किया था। वर्तमान में कड़ा कहाँ है?


A) कौशाम्बी
B) इलाहाबाद
C) बांदा
D) बुलंदशहर

View Answer