Question :

यंग साइंटिस्ट विजिटिंग फेलोशिप कब से प्रारंभ की गई?


A) 2005-06
B) 2006-07
C) 2007-08
D) 2008-09

Answer : C

Description :


40 वर्ष तक की आयु सीमा वाले युवा वैज्ञानिकों को शोध कार्य में प्रोत्साहन हेतु यंग साइंटिस्ट विजिटिंग फेलोशिप भी वर्ष 2007-08 में ही शुरु की गई थी। इस स्कीम का लाभ (केवल 6 माह) उन शोधार्थियों को मिलता है जो राज्य के बाहर (लेकिन विदेश नहीं) किसी संस्था में शोध कर रहे हों।


Related Questions - 1


डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय नलकूप आधुनिकीकरण परियोजना प्रदेश के कितने जनपदों में चलायी जा रही है?


A) 60
B) 63
C) 65
D) 67

View Answer

Related Questions - 2


काकोरी कांड के अभियुक्तों के बचाव पक्ष का वकील कौन था?


A) नेहरू
B) चंद्रभानु गुप्त
C) महादेव देसाई
D) टी.बी.सप्रु

View Answer

Related Questions - 3


यू.पी. डास्प परियोजना किस संस्था द्वारा वित्त पोषित है?


A) विश्व बैंक
B) नाबार्ड
C) RBI
D) ग्रामीण बैंक

View Answer

Related Questions - 4


सामाजिक वानिकी का कौन सा वृक्ष भूमि के लिए घातक सिद्ध हुआ है?


A) सुबबूल
B) यूकेलिप्टस
C) शहतूत
D) बबूल

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम कब पारित किया गया?


A) 1950
B) 1965
C) 1971
D) 2000

View Answer