Question :

यंग साइंटिस्ट विजिटिंग फेलोशिप कब से प्रारंभ की गई?


A) 2005-06
B) 2006-07
C) 2007-08
D) 2008-09

Answer : C

Description :


40 वर्ष तक की आयु सीमा वाले युवा वैज्ञानिकों को शोध कार्य में प्रोत्साहन हेतु यंग साइंटिस्ट विजिटिंग फेलोशिप भी वर्ष 2007-08 में ही शुरु की गई थी। इस स्कीम का लाभ (केवल 6 माह) उन शोधार्थियों को मिलता है जो राज्य के बाहर (लेकिन विदेश नहीं) किसी संस्था में शोध कर रहे हों।


Related Questions - 1


विद्यावाहिनी प्रोजेक्ट कौन सा विभाग चला रहा है?


A) सूचना प्रौद्योगिकी
B) शिक्षा
C) रोजगार
D) उद्योग

View Answer

Related Questions - 2


निःशुल्क बोरिंग योजना कब से चलाई जा रही है?


A) 1982
B) 1985
C) 1988
D) 1990

View Answer

Related Questions - 3


पश्चिमी वाहिनी मेला किस जनपद में लगता है?


A) गाजीपुर
B) चंदौली
C) वाराणसी
D) मऊ

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना कब किया प्रारंभ की गई?


A) 2000 ई.
B) 2004 ई.
C) 2011 ई.
D) 2012 ई.

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय  i. आगरा
 B. दयाल बाग शिक्षा संस्थान  ii. बरेली
 C. वल्लभ भाई पटेल कृषि  विश्वविद्यालय  iii. फैजाबाद
 D. पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान  iv. मेरठ

 

कूट: A   B   C  D


A) i iv iii ii
B) iii i iv ii
C) i iii iv ii
D) iii iv i ii

View Answer