यंग साइंटिस्ट विजिटिंग फेलोशिप कब से प्रारंभ की गई?
A) 2005-06
B) 2006-07
C) 2007-08
D) 2008-09
Answer : C
Description :
40 वर्ष तक की आयु सीमा वाले युवा वैज्ञानिकों को शोध कार्य में प्रोत्साहन हेतु यंग साइंटिस्ट विजिटिंग फेलोशिप भी वर्ष 2007-08 में ही शुरु की गई थी। इस स्कीम का लाभ (केवल 6 माह) उन शोधार्थियों को मिलता है जो राज्य के बाहर (लेकिन विदेश नहीं) किसी संस्था में शोध कर रहे हों।
Related Questions - 1
भारतीय रेल का सबसे बड़ा बिजली लोको शेड प्रदेश में किस स्थान पर अवस्थित है?
A) गोरखपुर
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) मुगलसराय
Related Questions - 2
बेगम समरू ने एक अति प्रसिद्ध चर्च निर्माण करवाया था?
A) माउंटआबू
B) सरधना
C) कानपुर
D) नैनीताल
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।
B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।
A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b
Related Questions - 4
वित्त वर्ष 2014-15 के अंतर्गत कितने करोड़ का वार्षिक ऋण वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
A) 154921 करोड़ रु
B) 204562 करोड़ रु
C) 124565 करोड़ रु
D) 114931 करोड़ रु
Related Questions - 5
निम्न में कौन सही सुमेलित है?
A) खरवार - ललितपुर
B) भोक्सा - बिजनौर
C) बैगा - बहराइच
D) थारु - बाराबंकी