Question :

हाथरस एवं कानपुर परम्पराओं का सम्बंध है?


A) रंगमंच से
B) शास्त्रीय गायन से
C) लोकनृत्य से
D) कबड्डी से

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश में हाथरस और कानपुर उन दो महत्वपूर्ण स्थानों में शामिल है जहाँ रंगमंच ने अपनी जड़ें जमायी और विकास किया। इसमें रामलीला और नौटंकी प्रमुख है। हाथरसी और कानपुरी नाट्य शैलियों में संवाद एवं गायन के प्रस्तुतीकरण को नौटंकी कहा जाता है। कानपुर में श्रीकृष्ण पहलवान और हाथरस में पंडित नत्थाराम शर्मा की नौटंकी परम्परा प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


भारत में चावल कृषित क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के किस जिले में नाई-धोबी बंद आंदोलन चलाया गया?


A) इलाहाबाद
B) लखनऊ
C) प्रतापगढ़
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में मई-जून के महीने में तीव्र चलने वाली पश्चिमी हवाओं को क्या कहा जाता है?


A) चक्रवाती पवने
B) व्यापारी पवनें
C) लू
D) तूफान

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में कितने आयुर्वेदिक कॉलेज हैं?


A) 8
B) 12
C) 22
D) 25

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) टेराकोटा  I. चिनहट
 (B) लकड़ी के खिलौने  II. गोरखपुर
 (C) चीनी मिट्टी के बर्तन  III. फिरोजाबाद
 (D) काँच का समान  IV. वाराणसी

 

कूट: A B C D


A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II

View Answer