Question :

2011 की जनगणना में किस जनपद में महिला व पुरुष साक्षरता का अंतर सबसे कम है?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) गाजियाबाद
D) बलेरी

Answer : A

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में महिला व पुरुष साक्षरता का अंतर 20.1% है। इस तरह का सर्वाधिक अंतर महाराजगंज में व सबसे कम अंतर कानपुर नगर जिले में है।


Related Questions - 1


विंध्याचल पर्वतमाला का निर्माण किस काल में हुआ?


A) प्री कैम्ब्रियन
B) कैम्ब्रियन
C) सिल्यूरियन
D) कार्बोनीफेरस

View Answer

Related Questions - 2


किस शहर को ‘बागों का शहर’ कहा जाता है?


A) मेरठ
B) लखनऊ
C) जौनपुर
D) सीतापुर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का गठन कब किया गया?


A) 1970
B) 1971
C) 1972
D) 1975

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 5


अवध के किस नवाब ने सहायक संधि पर हस्ताक्षर किए थे?


A) सआदत खाँ
B) वाजिद अली शाह
C) शुजाउद्दौला
D) सफदरजंग

View Answer