Question :

भागीरथी और अलकनंदा नदियों का मिलन स्थल है?


A) देव प्रयाग
B) कर्ण प्रयाग
C) रुद्र प्रयाग
D) विष्णु प्रयाग

Answer : A

Description :


भागीरथी नदी गोमुख से निकलने के पश्चात् आगे बढ़ते हुए गणेश प्रयाग में इसमें भिलंगाना नदी मिलती है, जिसके संगम पर टिहरी परियोजना है। आगे बढ़ने पर देव प्रयाग में इसमें अलकनंदा नदी मिलती है, जो कि भागीरथी की अपेक्षा अधिक जल लाती है और भागीरथी की मुख्य सहायक नदी है।


Related Questions - 1


मध्यकाल में उत्तर प्रदेश की मुख्य चित्रकला शैली थी?


A) लखनऊ
B) आगरा
C) इलाहाबाद
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 2


मुरादाबाद शहर की स्थापना किसने की-


A) मीरबख्श
B) मुरादबख्श
C) औरंगजेब
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के किस नवपाषाणिक पुरास्थल से धान की खेती के साक्ष्य मिले हैं?


A) बेलन नदी घाटी
B) गंगा नदी घाटी
C) लोहदा नाला क्षेत्र
D) कोल्डिहवा

View Answer

Related Questions - 4


कुषाण एवं गुप्त युगीन संस्कृति का एक मात्र राजकीय संग्रहालय कहाँ है?


A) लखनऊ
B) आगरा
C) इलाहाबाद
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) टेराकोटा  I. चिनहट
 (B) लकड़ी के खिलौने  II. गोरखपुर
 (C) चीनी मिट्टी के बर्तन  III. फिरोजाबाद
 (D) काँच का समान  IV. वाराणसी

 

कूट: A B C D


A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II

View Answer