तबले एवं सितार का आविष्कार किसने किया?
A) हुसैन शर्की
B) तानसेन
C) बैजू बाबरा
D) अमीर खुसरो
Answer : D
Description :
प्रख्यात सूफी संत, कवि एवं संगीतज्ञ अमीर खुसरो ने तबला एवं सितार का आविष्कार किया। उनका सितार त्रितंत्रवीणा का ही एक समुन्नत रूप था।
Related Questions - 1
कथन
A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।
B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।
C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।
D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।
कूटः
A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है
Related Questions - 2
यू.पी.एस. आई.डी.सी. द्वारा विशिष्ट उद्योगों हेतु उद्योग पार्क स्थापित किए गए है, उस पार्क को चिह्रित करिये जिसका स्थान सही नहीं दिखाया गया है?
A) एग्रो पार्क - लखनऊ
B) एपैरल पार्क - नोएडा
C) प्लास्टिक पार्क - कानपुर
D) लेदर टेक्नोलॉजी - उन्नाव
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. सरकार व्यापक शिक्षा की लक्ष्य पूर्ति को कटिबद्ध है।
2. उसने शिक्षा मित्र योजना का नगरीय क्षेत्रों में विस्तार कर दिया है।
3. नगरीय क्षेत्रों के शिक्षा मित्र रु 2400 का मासिक मानदेय प्राप्त करेंगे।
4. वे बेरोजगारी भत्ता पाने वाले व्यक्तियों में से भर्ती किए जाएंगे।
नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
A) 1, 2, 3, और 4 सही है
B) 1, 3 और 4 सही हैं
C) 1, 2, और 4 सही हैं
D) 1, 2, और 3 सही हैं
Related Questions - 4
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश में दियासलाई उद्योग का प्रमुख केन्द्र है?
A) बरेली
B) कानपुर
C) मेरठ
D) अलीगढ़