Question :

तबले एवं सितार का आविष्कार किसने किया?


A) हुसैन शर्की
B) तानसेन
C) बैजू बाबरा
D) अमीर खुसरो

Answer : D

Description :


प्रख्यात सूफी संत, कवि एवं संगीतज्ञ अमीर खुसरो ने तबला एवं सितार का आविष्कार किया। उनका सितार त्रितंत्रवीणा का ही एक समुन्नत रूप था।


Related Questions - 1


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात न्यूनतम है।

कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिस आयु वर्ग तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है वह है?


A) 5 वर्ष तक
B) 7 वर्ष तक
C) 12 वर्ष तक
D) 14 वर्ष तक

View Answer

Related Questions - 3


पंडित दीन दयाल पशुचिकित्सा विश्व-विद्यालय कहँ है?


A) आगरा
B) मथुरा
C) बरेली
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 4


कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?


A) आलू
B) सोधर्म
C) सूरजमुखी
D) मटर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश सरकार को आय का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है?


A) जमीन की मालगुजारी से
B) सामान्य व्यापार से
C) एक्साइज ड्यूटी में केन्द्र से प्राप्त हिस्सा
D) पंजीकरण शुल्क से

View Answer