Question :

सुमेलित कर सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) मुंशी इंशा अल्लाखान  I. हठी हम्मीर
 (B) बाबू देवकी नंदन  II. कंकाल
 (C) प्रताप नारायण मिश्र  III. काजर की कोठरी
 (D) जयशंकर प्रसाद  IV. उदयमानचप्ति

 

कूट A B  C D


A) ॥ III I IV
B) IV III I II
C) IV III II I
D) I ॥ III IV

Answer : B

Description :


सूची-I सूची-II
प्रतापनारायण मिश्र हठी हमीर
बाबू देवकी नंदन खत्री काजर की कोठरी
जयशंकर प्रसाद कंकाल
मुंशी इंशा अल्ला खाँ उदयभान चरित

Related Questions - 1


रंगमण्डल की स्थापना कब की गयो?


A) 1982
B) 1985
C) 1988
D) 1990

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश को कितने न्यायिक जिलों में बाँटा गया है?


A) 16
B) 20
C) 14
D) 24

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैः

 

कथन (A): शिक्षा-मित्र योजना ग्रामीण युवा शक्ति को अपने ही ग्राम की शिक्षा द्वारा सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।

 

कथन (R): मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात बनाये रखना उसका उद्देश्य है।


A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 4


कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

View Answer

Related Questions - 5


पंडित मोतीलाल नेहरू का जन्म कब हुआ था?


A) 1861
B) 1862
C) 1863
D) 1864

View Answer