रानी लक्ष्मीबाई बाँध किस नदी पर बना है?
A) चम्बल
B) सोन
C) बेतवा
D) रामगंगा
Answer : C
Description :
रानी लक्ष्मीबाई बाँध जिसे माताटीला बाँध भी कहते हैं, झाँसी एवं ललितपुर जिले में बेतवा नदी पर माताटीला नामक स्थान पर निर्मित है। माताटीला बाँध से गुरसराय एवं मंदर नामक दो नहरें निकाली गयी हैं, जो ललितपुर, झाँसी, हमीरपुर, जालौन जिलों की लगभग 2.64 लाख एकड़ भूमि सींचती है। इस योजना के दूसरे चरण के पूरा होने पर 4 लाख एकड़ अतिरिक्त भूमि सींची जा सकती है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश में गेहूँ की सर्वाधिक उत्पादकता किस क्षेत्र में है?
A) गंगा-यमुना दोआब
B) गंगा-घाघरा दोआब
C) यमुना-गंड़क क्षेत्र
D) जम्बल का क्षेत्र
Related Questions - 3
सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-। | सूची-।। |
A. इडुक्की | ।. बेतवा |
B. माताटीला | ।।. गोदावरी |
C. नागार्जुन सारगर | ।।।. कृष्णा |
D. रिहन्द | IV. पेरियान |
कूटः A B C D
A) IV, II, III, I
B) II, I, III, IV
C) IV, I, III, II
D) I, III, IV, II
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-
A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास
B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण
C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति
D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-
A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d