Question :

रानी लक्ष्मीबाई बाँध किस नदी पर बना है?


A) चम्बल
B) सोन
C) बेतवा
D) रामगंगा

Answer : C

Description :


रानी लक्ष्मीबाई बाँध जिसे माताटीला बाँध भी कहते हैं, झाँसी एवं ललितपुर जिले में बेतवा नदी पर माताटीला नामक स्थान पर निर्मित है। माताटीला बाँध से गुरसराय एवं मंदर नामक दो नहरें निकाली गयी हैं, जो ललितपुर, झाँसी, हमीरपुर, जालौन जिलों की लगभग 2.64 लाख एकड़ भूमि सींचती है। इस योजना के दूसरे चरण के पूरा होने पर 4 लाख एकड़ अतिरिक्त भूमि सींची जा सकती है।


Related Questions - 1


शारदा सहायक समादेश विकास परियोजना के मुख्य लक्ष्य निम्नलिखित में से क्या हैं? लक्ष्यों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

।. कृषि उत्पादन बढ़ाना

।।. बहु-फसली खेती द्वारा भूमि उपयोग के प्रारुप को बदलना

।।।. भू-प्रबंधन सुधार

 

कूटः


A) केवल ।
B) केवल । और ।।
C) केवल ।। और ।।।
D) सभी

View Answer

Related Questions - 2


किसने कोइल को दिल्ली सल्तनत में मिला लिया?


A) इल्तुतमिश
B) बलबन
C) ऐबक
D) अलाउद्दीन

View Answer

Related Questions - 3


सामाजिक वानिकी का कौन सा वृक्ष भूमि के लिए घातक सिद्ध हुआ है?


A) सुबबूल
B) यूकेलिप्टस
C) शहतूत
D) बबूल

View Answer

Related Questions - 4


जहाँगीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) अजमेर
B) फतेहपुर सीकरी
C) आगरा
D) दिल्ली

View Answer

Related Questions - 5


औरंगजेब ने उत्तराधिकार का युद्ध दारा के साथ किस स्थान पर किया था?


A) सामूगढ़
B) आगरा
C) फतेहपुर
D) वाराणसी

View Answer