Question :
A) चम्बल
B) सोन
C) बेतवा
D) रामगंगा
Answer : C
रानी लक्ष्मीबाई बाँध किस नदी पर बना है?
A) चम्बल
B) सोन
C) बेतवा
D) रामगंगा
Answer : C
Description :
रानी लक्ष्मीबाई बाँध जिसे माताटीला बाँध भी कहते हैं, झाँसी एवं ललितपुर जिले में बेतवा नदी पर माताटीला नामक स्थान पर निर्मित है। माताटीला बाँध से गुरसराय एवं मंदर नामक दो नहरें निकाली गयी हैं, जो ललितपुर, झाँसी, हमीरपुर, जालौन जिलों की लगभग 2.64 लाख एकड़ भूमि सींचती है। इस योजना के दूसरे चरण के पूरा होने पर 4 लाख एकड़ अतिरिक्त भूमि सींची जा सकती है।
Related Questions - 1
देश में सर्वाधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या किस राज्य में है?
A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) झारखण्ड
D) महाराष्ट्र
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी नीति कब से लागू की गई?
A) 2002
B) 2003
C) 2004
D) 2005
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश सरकार को कुल आगम प्राप्तियों में लगभग 55% प्राप्त होता है?
A) मनोरंजन कर से
B) व्यापार कर से
C) स्टाम्प शुल्क से
D) राज्य उत्पादन शुल्क से
Related Questions - 4
सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का pH मान कितना होना चाहिए?
A) 4-5
B) 5-6
C) 6-7
D) 7-8
Related Questions - 5
निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-
| A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र | I. कानपुर |
| B. खाद्य पार्क | II. मेरठ |
| C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय | III. लखनऊ |
| D. भारतीय दलहन शोध संस्थान | IV. नोएडा |
कूटः A B C D
A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III