Question :
A) चम्बल
B) सोन
C) बेतवा
D) रामगंगा
Answer : C
रानी लक्ष्मीबाई बाँध किस नदी पर बना है?
A) चम्बल
B) सोन
C) बेतवा
D) रामगंगा
Answer : C
Description :
रानी लक्ष्मीबाई बाँध जिसे माताटीला बाँध भी कहते हैं, झाँसी एवं ललितपुर जिले में बेतवा नदी पर माताटीला नामक स्थान पर निर्मित है। माताटीला बाँध से गुरसराय एवं मंदर नामक दो नहरें निकाली गयी हैं, जो ललितपुर, झाँसी, हमीरपुर, जालौन जिलों की लगभग 2.64 लाख एकड़ भूमि सींचती है। इस योजना के दूसरे चरण के पूरा होने पर 4 लाख एकड़ अतिरिक्त भूमि सींची जा सकती है।
Related Questions - 1
खजुराहो के मंदिरों का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था?
A) चंदेल
B) राष्ट्रकूट
C) गुप्त
D) चोल
Related Questions - 2
सही कूट का चयन करें-
कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।
कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।
कूटः
A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।