Question :
A) चम्बल
B) सोन
C) बेतवा
D) रामगंगा
Answer : C
रानी लक्ष्मीबाई बाँध किस नदी पर बना है?
A) चम्बल
B) सोन
C) बेतवा
D) रामगंगा
Answer : C
Description :
रानी लक्ष्मीबाई बाँध जिसे माताटीला बाँध भी कहते हैं, झाँसी एवं ललितपुर जिले में बेतवा नदी पर माताटीला नामक स्थान पर निर्मित है। माताटीला बाँध से गुरसराय एवं मंदर नामक दो नहरें निकाली गयी हैं, जो ललितपुर, झाँसी, हमीरपुर, जालौन जिलों की लगभग 2.64 लाख एकड़ भूमि सींचती है। इस योजना के दूसरे चरण के पूरा होने पर 4 लाख एकड़ अतिरिक्त भूमि सींची जा सकती है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश में विद्युत ऊर्जा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्रोत है?
A) नाभिकीय ऊर्जा
B) पेट्रोल
C) तापीय ऊर्जा
D) जल ऊर्जा