Question :
A) चम्बल
B) सोन
C) बेतवा
D) रामगंगा
Answer : C
रानी लक्ष्मीबाई बाँध किस नदी पर बना है?
A) चम्बल
B) सोन
C) बेतवा
D) रामगंगा
Answer : C
Description :
रानी लक्ष्मीबाई बाँध जिसे माताटीला बाँध भी कहते हैं, झाँसी एवं ललितपुर जिले में बेतवा नदी पर माताटीला नामक स्थान पर निर्मित है। माताटीला बाँध से गुरसराय एवं मंदर नामक दो नहरें निकाली गयी हैं, जो ललितपुर, झाँसी, हमीरपुर, जालौन जिलों की लगभग 2.64 लाख एकड़ भूमि सींचती है। इस योजना के दूसरे चरण के पूरा होने पर 4 लाख एकड़ अतिरिक्त भूमि सींची जा सकती है।
Related Questions - 1
2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में पुरुष साक्षरता का प्रतिशत है?
A) 60.32
B) 76.46
C) 78.80
D) 77.03
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश के किस आर्थिक क्षेत्र में साक्षरता प्रतिशत सर्वाधिक है?
A) पूर्वी
B) पश्चिमी
C) मध्य
D) बुंदेलखण्ड
Related Questions - 3
Related Questions - 4
सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-
सूची-। | सूची-।। |
A. रुद्र प्रयाग | I. भागीरथी-अलकनंदा |
B. विष्णु प्रयाग | II. अलकनंदा-मंदाकिनी |
C. कर्ण प्रयाग | III. अलकनंदा-पिण्डार |
D. देव प्रयाग | IV. धौलीगंगा-अलकनंदा |
कूटः A B C D
A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV