Question :
A) 4-5
B) 5-6
C) 6-7
D) 7-8
Answer : C
सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का pH मान कितना होना चाहिए?
A) 4-5
B) 5-6
C) 6-7
D) 7-8
Answer : C
Description :
मृदा का pH मान कम होना मृदा की अम्लीयता को तथा pH मान अधिक होना मृदा की क्षारीयता को बताता है। अधिक अम्लीय या अधिक क्षारीय मृदा को सामान्य फसलों के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है। सामान्य फसलें उगाने वाली मृदा का pH मान 6.0-7.0 के मध्य होना चाहिए।
Related Questions - 1
शहरी क्षेत्रों मे विद्युत वितरण एवं वसूली हेतु फ्रेंचाइजी व्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई?
A) लखनऊ
B) मेरठ
C) आगरा
D) वाराणसी
Related Questions - 2
थारु जनजाति के बारे में कौन सा कथन असत्य है?
A) अधिक मदिरापान करने के कारण ये थारु कहलाते हैं
B) इनमें मंगोल प्रजाति के लक्षण पाए जाते हैं
C) ये बड़ी चोटी रखते हैं
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-
सूची-। | सूची-।। |
(A) नवाबगंज पक्षी विहार | ( i) गोंडा |
(B) ओखला पक्षी विहार | (ii) उन्नाव |
(C) समसपुर पक्षी विहार | (iii) गाजियाबाद |
(D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार | (iv) रायबरेली |
कूटः A B C D
A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i
Related Questions - 4
भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र में सघन वनावरण का प्रतिशत है?
A) लगभग 8 प्रतिशत
B) लगभग 10 प्रतिशत
C) लगभग 12 प्रतिशत
D) लगभग 14 प्रतिशत