Question :

सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का pH मान कितना होना चाहिए?


A) 4-5
B) 5-6
C) 6-7
D) 7-8

Answer : C

Description :


मृदा का pH मान कम होना मृदा की अम्लीयता को तथा pH मान अधिक होना मृदा की क्षारीयता को बताता है। अधिक अम्लीय या अधिक क्षारीय मृदा को सामान्य फसलों के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है। सामान्य फसलें उगाने वाली मृदा का pH मान 6.0-7.0 के मध्य होना चाहिए।


Related Questions - 1


ओरछा किस जनपद में अवस्थित है?


A) महोबा
B) सोनभद्र
C) ललितपुर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


प्राचीन समय में बस्ती जनपद को किस नाम से जाना जाता था?


A) कोसल
B) मगध
C) वत्स
D) मल्ल

View Answer

Related Questions - 4


चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) आगरा
B) कानपुर
C) मेरठ
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


अलीगढ़ का नाम अलीगढ़ किसने रखा था?


A) नजफ खाँ
B) साबित खाँ
C) जाटों नें
D) सिंधियाँ ने

View Answer