Question :

सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का pH मान कितना होना चाहिए?


A) 4-5
B) 5-6
C) 6-7
D) 7-8

Answer : C

Description :


मृदा का pH मान कम होना मृदा की अम्लीयता को तथा pH मान अधिक होना मृदा की क्षारीयता को बताता है। अधिक अम्लीय या अधिक क्षारीय मृदा को सामान्य फसलों के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है। सामान्य फसलें उगाने वाली मृदा का pH मान 6.0-7.0 के मध्य होना चाहिए।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में कब से द्विसदनीय विधानमंडल है?


A) 1935
B) 1936
C) 1937
D) 1938

View Answer

Related Questions - 2


सरस्वती व शिक्षक श्री पुरस्कार किन शिक्षकों को दिया जाता है?


A) प्राथमिक
B) माध्यमिक
C) उच्च
D) सभी को

View Answer

Related Questions - 3


बाँसखेडा किस जनपद में अवस्थित है?


A) मेरठ
B) बरेली
C) बुलंदशहर
D) शाहजहाँपुर

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer

Related Questions - 5


जनश्री बीमा योजना उत्तर प्रदेश में कब से लागू है?


A) 2000-01
B) 2001-02
C) 2003-04
D) 2004-05

View Answer