Question :

उत्तर प्रदेश में कब से द्विसदनीय विधानमंडल है?


A) 1935
B) 1936
C) 1937
D) 1938

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में सन् 1937 भाग सदस्यों का चुनाव से द्विसदनीय विधानमंडल है। उच्च सदन विधान परिषद् कहलाता है तथा यह स्थायी होता है। जबकि निम्न सदन विधान सभा कहलाता है। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद् में 100 सदस्य हैं? जिसमें से 1/6 राज्यपाल द्वारा मनोनीत किये जाते हैं? तथा 1/3 भाग सदस्यों का चुनाव विधानसभा सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं?।


Related Questions - 1


एल-1 बाण्डेड फार्मेसी के अनुज्ञापनों की स्वीकृति कौन देता है?


A) जिलाधिकारी
B) आबकारी आयुक्त
C) मंडलायुक्त
D) आबकारी निरीक्षक

View Answer

Related Questions - 2


हर्षचरित व कादम्बरी की रचना किसने की?


A) अमीर खुसरो
B) बाणभट्ट
C) हर्षवर्धन
D) फैजी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या में जनजातियों का प्रतिशत कितना है?


A) 0.9%
B) 0.11%
C) 0.8%
D) 0.6%

View Answer

Related Questions - 4


जैनों के तेईसवें तीर्थंकर पार्श्वनाथ की जन्मस्थली है?


A) अयोध्या
B) वाराणसी
C) श्रावस्ती
D) जौनपुर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer