अमीर खुसरो का जन्म किस जनपद में हुआ था?
A) कन्नौज
B) सहारनपुर
C) कासगंज
D) मुरादाबाद
Answer : C
Description :
अमीर खुसरो का जन्म 1223 ई. में पटियाली (कासगंज) में हुआ था। वह फारसी भाषा के महान कवि व इतिहासकार थे। इन्हें तोता-ए-हिंद भी कहा जाता है तथा इनको खड़ी बोली का जनक माना जाता है। ये शेख निजामुद्दीन औलिया के शिष्य थे। अमीर खुसरो ने सितार एवं तबला वाद्ययन्त्र का अविष्कार किया।
Related Questions - 1
कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-
कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश के किस आर्थिक क्षेत्र का जन घनत्व सबसे कम है?
A) पूर्वी
B) पश्चिमी
C) मध्य
D) बुंदेलखण्ड
Related Questions - 3
निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-
कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।
कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूटः
A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।
Related Questions - 4
सरोजनी नायडु कांग्रेस के किस सम्मेलन में अध्यक्ष बनी?
A) बेलगाम
B) कानपुर
C) बम्बई
D) कलकत्ता