Question :

अमीर खुसरो का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) कन्नौज
B) सहारनपुर
C) कासगंज
D) मुरादाबाद

Answer : C

Description :


अमीर खुसरो का जन्म 1223 ई. में पटियाली (कासगंज) में हुआ था। वह फारसी भाषा के महान कवि व इतिहासकार थे। इन्हें तोता-ए-हिंद भी कहा जाता है तथा इनको खड़ी बोली का जनक माना जाता है। ये शेख निजामुद्दीन औलिया के शिष्य थे। अमीर खुसरो ने सितार एवं तबला वाद्ययन्त्र का अविष्कार किया।


Related Questions - 1


सबके लिए आवास योजना के तहत 2013-14 में कितने आवाशीय इकाइयों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया?


A) 32,000
B) 40,000
C) 50,000
D) 52,000

View Answer

Related Questions - 2


पंडित मोतीलाल नेहरू ने नेहरू रिपोर्ट कब तैयार की?


A) 1925
B) 1926
C) 1927
D) 1928

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित विद्युत संयंत्रों में कौन गैस आधारित है?

 

A. औरेया

B. दादरी

C. टांडा

D. ऊँचाहार

 

कूटः


A) 1 और 2
B) 1 और 3
C) 2 और 3
D) 3 और 4

View Answer

Related Questions - 4


तहजीब-उल-अखलाक पत्रिका का सम्पादन किसने किया?


A) अबुल कलाम
B) मोहम्मद जिन्ना
C) लियाकत अली
D) सर सैय्यद अहमद

View Answer

Related Questions - 5


‘बाबनी इमली’ ऐतिहासिक स्थल किस देश में है?


A) फतेहपुर
B) मेरठ
C) कानपुर
D) अलीगढ़

View Answer