Question :

अमीर खुसरो का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) कन्नौज
B) सहारनपुर
C) कासगंज
D) मुरादाबाद

Answer : C

Description :


अमीर खुसरो का जन्म 1223 ई. में पटियाली (कासगंज) में हुआ था। वह फारसी भाषा के महान कवि व इतिहासकार थे। इन्हें तोता-ए-हिंद भी कहा जाता है तथा इनको खड़ी बोली का जनक माना जाता है। ये शेख निजामुद्दीन औलिया के शिष्य थे। अमीर खुसरो ने सितार एवं तबला वाद्ययन्त्र का अविष्कार किया।


Related Questions - 1


नरौरा उत्तर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?


A) फिरोजाबाद
B) बागपत
C) मेरठ
D) बुलंदशहर

View Answer

Related Questions - 2


स्वतंत्रता के बाद संयुक्त प्रांत का प्रथम राज्यपाल कौन बना?


A) सुचेता कृपलानी
B) पट्टाभि सीता रमैया
C) सरोजनी नायडु
D) इंदिरा गांधी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक नमभूमि (वेटलैण्ड) वाला जिला है?


A) इलाहाबाद
B) सोनभद्र
C) आगरा
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 4


राज्य पशु प्रजनन नीति के तहत गाय/भैसों के उन्नत प्रजनन को आगामी 25 वर्षो में कितना प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है?


A) 100%
B) 50%
C) 75%
D) 33%

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer