Question :

मेरठ जनपद में आलमगीरपुर से प्राप्त पुरातत्वीय सामग्री प्रतिबिम्बित करती है?


A) हड़प्पा संस्कृति
B) वैदिक संस्कृति
C) मौर्य संस्कृति
D) गुप्तकालीन संस्कृति

Answer : A

Description :


मेरठ जनपद में आलमगीरपुर से प्राप्त पुरातत्वीय सामग्री हड़प्पा संस्कृति को प्रतिबिम्बित करती है। इसकी खुदाई 1958 में यज्ञदत्त शर्मा द्वारा करवाई गई। यह हिण्डन के तट पर स्थित है। यह हड़प्पा सभ्यता का पूर्वी पुरास्थल है। यह हड़प्पा संस्कृति की उत्तरकालीन अवस्था का प्रतिनिधित्व करता है।


Related Questions - 1


धुरिया लोकनृत्य है?


A) अवध का
B) पूर्वांचल का
C) बुंदेलखंड का
D) रूहेलखंड का

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के किस पुरापाषाणिक स्थल से अस्थि निर्मित मातृदेवी की प्रतिमा प्राप्त हुई है ?


A) सरायनाहर राय
B) कोल्डिहवा
C) लोहदा नाला क्षेत्र
D) चकिया

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?


A) बदरपुर - दिल्ली
B) हरदुआगंज – उत्तर प्रदेश
C) उतारन - गुजरात
D) पारस – आंध्र प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


गैवियलिस (घड़ियाल) बहुतायत में पाया जाता है?


A) गंगा में
B) गोदावरी में
C) कृष्णा में
D) कावेरी में

View Answer

Related Questions - 5


कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के संदर्भ में बनों का उच्चतम प्रतिशत मिलता है?


A) अरुणाचल प्रदेश में
B) नागालैंड में
C) त्रिपुरा में
D) मिजोरम में

View Answer