Question :

मेरठ जनपद में आलमगीरपुर से प्राप्त पुरातत्वीय सामग्री प्रतिबिम्बित करती है?


A) हड़प्पा संस्कृति
B) वैदिक संस्कृति
C) मौर्य संस्कृति
D) गुप्तकालीन संस्कृति

Answer : A

Description :


मेरठ जनपद में आलमगीरपुर से प्राप्त पुरातत्वीय सामग्री हड़प्पा संस्कृति को प्रतिबिम्बित करती है। इसकी खुदाई 1958 में यज्ञदत्त शर्मा द्वारा करवाई गई। यह हिण्डन के तट पर स्थित है। यह हड़प्पा सभ्यता का पूर्वी पुरास्थल है। यह हड़प्पा संस्कृति की उत्तरकालीन अवस्था का प्रतिनिधित्व करता है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक थी?


A) 1961-71 के दौरान
B) 1971-81 के दौरान
C) 1981-91 के दौरान
D) 1991-2001 के दौरान

View Answer

Related Questions - 2


शिक्षा गारंटी योजना का उद्देश्य है?


A) कम्प्यूटर शिक्षा
B) व्यावसायिक शिक्षा
C) प्राथमिक विद्यालय की स्थापना
D) रोजगार देना

View Answer

Related Questions - 3


वित्तीय वर्ष 2014-15 में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत कितनी इकाईयों को वित्त पोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?


A) 4400
B) 4500
C) 4600
D) 4700

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से आप किसे कायांतरित चट्टानों से संबद्ध करेंगे?


A) ताँबा
B) गारनेट
C) मैंगनीज
D) पाइराइट

View Answer

Related Questions - 5


बाणसागर पोषक नहर से सिचाई हेतु पानी किस नाले में डाला जाता है?


A) आदनाला
B) बाणनाला
C) गंदानाला
D) करहर नाला

View Answer