Question :

उत्तर प्रदेश में राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड अस्तित्व में कब आया?


A) 2000
B) 2002
C) 2003
D) 2004

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश में राज्य विद्युत उत्पादन निगम 14 जनवरी, 2000 से अस्तित्व में आया। यह निमग राज्य सरकार के नियंत्रणाधीन ताप विद्युत गृहों के निर्माण रखरखाव सुधार इत्यादि के लिए उत्तरदायी है। निगम के अंतर्गत हरदुआगंज, ओबरा, परीक्षा, चन्दौसी, पनकी, अनपरा, कानपुर, सिंगरौली आदि स्थानों पर तापीय संयंत्र कार्यरत है।


Related Questions - 1


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने मंडल हैं?


A) 18
B) 17
C) 16
D) 15

View Answer

Related Questions - 2


वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी?


A) जोनाथन डंकन
B) वारेन हेस्टिंग्स
C) लार्ड मैकाले
D) बंकिम चन्द्र

View Answer

Related Questions - 3


चिपको आंदोलन मूल रुप से किसके विरुद्ध था?


A) जल प्रदूषण के
B) ध्वनि प्रदूषण के
C) वन कटाई के
D) सांस्कृतिक प्रदूषण के

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में वैकल्पिक ऊर्जा से संबंधित राज्य स्तरीय पार्क की स्थापना कहाँ की गई है?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) नोएडा

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के निम्न 4 जनपदों को 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अवरोही (घटते) क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए कूट की सहायता से अपना सही उत्तर चुनिए-

 

(a) श्रावस्ती

(b) बलरामपुर

(c) बहराइच

(d) खीरी

कूटः


A) a, b, c और d
B) d, c, b और a
C) d, b, c और a
D) b, d, a और c

View Answer