Question :

हुलास किस जनपद में स्थित है?


A) सहारनपुर
B) मेरठ
C) लखनऊ
D) बिजनौर

Answer : A

Description :


हुलास सहारनपुर जिले में स्थित है। यहाँ से उत्तर हड़प्पा युग से सम्बद्ध अवशेष प्राप्त हुए हैं। उत्तरी काली ओपदार मृद्भांड संस्कृति के प्रमाण भी मिले हैं। शुंगों और कुषाणों के समय में भी हुलास में आवासीय बस्तियाँ थी।


Related Questions - 1


अयोध्या शोध संस्थान की स्थापना कब की गयी?


A) 1986
B) 1990
C) 1996
D) 1988

View Answer

Related Questions - 2


'रहनुमा" का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) अलीगढ़
B) आगरा
C) मुरादाबाद
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(संस्थान)

सूची-।।

(स्थल)

 A. नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट  ।. लखनऊ
 B. सेंट्रल मैंगो रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।. बरेली
 C. इंडियन वैजीटेबल रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।।. कानपुर
 D. इंडियन वैटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट  IV. वाराणसी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, III, I
C) III, I, IV, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 4


बक्सर के युद्ध में अवध के किस नवाब ने भाग लिया था?


A) शुजाउद्दौला
B) शाहआलम
C) वाजिद अली शाह
D) सफदरजंग

View Answer

Related Questions - 5


धोबिया नृत्य उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) अवध
B) बुंदेलखंड
C) पूर्वांचल
D) ब्रज

View Answer