Question :

हुलास किस जनपद में स्थित है?


A) सहारनपुर
B) मेरठ
C) लखनऊ
D) बिजनौर

Answer : A

Description :


हुलास सहारनपुर जिले में स्थित है। यहाँ से उत्तर हड़प्पा युग से सम्बद्ध अवशेष प्राप्त हुए हैं। उत्तरी काली ओपदार मृद्भांड संस्कृति के प्रमाण भी मिले हैं। शुंगों और कुषाणों के समय में भी हुलास में आवासीय बस्तियाँ थी।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में प्रथम पर्यावरण रिपोर्ट कब तैयार की गई?


A) 2008
B) 2010
C) 2011
D) 2012

View Answer

Related Questions - 2


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात न्यूनतम है।

कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 3


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. लोकपथ  i. लखनऊ
 B. राष्ट्रमत  ii. इलाहाबाद
 C. हिन्दुस्तान टाइम्स  iii. आगरा
 D. यूनाइटेड भारत  iv. कानपुर
 E. स्वराज्य टाइम्स  v. झाँसी

 

कूट: A    B   C  D   E


A) v iv i ii iii
B) v iv iii i ii
C) iv v ii i iii
D) i ii iii iv v

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के चार आर्थिक क्षेत्रों में से किस क्षेत्र में फसल सघनता प्रतिशत सबसे अधिक है?


A) पूर्वी
B) पश्चिमी
C) केन्द्रीय
D) बुंदेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 5


सोनभद्र जिला किस जिले से अलग होकर स्वतंत्र जिला बना है?


A) मिर्ज़ापुर
B) वाराणसी
C) जौनपुर
D) इलाहाबाद

View Answer