Question :

हुलास किस जनपद में स्थित है?


A) सहारनपुर
B) मेरठ
C) लखनऊ
D) बिजनौर

Answer : A

Description :


हुलास सहारनपुर जिले में स्थित है। यहाँ से उत्तर हड़प्पा युग से सम्बद्ध अवशेष प्राप्त हुए हैं। उत्तरी काली ओपदार मृद्भांड संस्कृति के प्रमाण भी मिले हैं। शुंगों और कुषाणों के समय में भी हुलास में आवासीय बस्तियाँ थी।


Related Questions - 1


यमुना नदी का उद्गम स्थल है?


A) तपोवन
B) विष्णु प्रयाग
C) बंदरपूँछ
D) कर्ण प्रयाग

View Answer

Related Questions - 2


क्वार्टजाइट कायांतरित होता है?


A) चूना पत्थर से
B) ऑब्सीडियन से
C) बलुआ पत्थर से
D) शैल से

View Answer

Related Questions - 3


मुंशी प्रेमचन्द का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) इलाहाबाद
B) गाजीपुर
C) वाराणसी
D) आजमगढ़

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer

Related Questions - 5


मोबाइल फिश पार्लर योजना में उत्तर प्रदेश सरकार कितने प्रतिशत वित्तभार वहन करती है?


A) 25%
B) 50%
C) 75%
D) 100%

View Answer