Question :
A) एम.बी.शाह
B) एम.ए.खान
C) नारायण दत्त तिवारी
D) कमलकांत वर्मा
Answer : D
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे?
A) एम.बी.शाह
B) एम.ए.खान
C) नारायण दत्त तिवारी
D) कमलकांत वर्मा
Answer : D
Description :
न्यायमूर्ति श्री कमलकांत वर्मा (1946-47) इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायधीश थे।
Related Questions - 1
निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।
कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।
कूट :
A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।
Related Questions - 2
गैवियलिस (घड़ियाल) बहुतायत में पाया जाता है?
A) गंगा में
B) गोदावरी में
C) कृष्णा में
D) कावेरी में
Related Questions - 3
कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-
कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-
कूटः
A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।
Related Questions - 4
सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?
| सूची-। | सूची-।। |
| (A) इलाहाबाद | I. अमौसी |
| (B) लखनऊ | II. बाबतपुर |
| (C) कानपुर | III. बमरौली |
| (D) वाराणसी | IV. चकेरी |
कूट: A B C D
A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II