Question :

यूटीलिटी सर्विसेज मानचित्रीकरण के तहत किस जनपद का चयन किया गया है?


A) जालौन
B) ललितपुर
C) महोबा
D) झाँसी

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तपोषित योजनागत यूटीलिटी सर्विसेज मानचित्रिकरण परियोजना के तहत जालौन जनपद का चयन किया गया है। इस जनपद में उरई तहसील के 4 ग्रामों को चिन्हित कर परियोजना को क्रियान्वित किया जाना प्रस्तावित है।


Related Questions - 1


प्राचीन कालीन अहिच्छत्र वर्तमान में उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) कन्नौज
B) फर्रुखाबाद
C) इटावा
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन सी उत्तर प्रदेश की पेयजल परियोजना है?


A) शारदा सहायक नहर परियोजना
B) ज्ञानपुर पम्प नहर परियोजना
C) गोकुल बैराज परियोजना
D) पथरई बांध

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक संस्थान) सूची-।।(नगर) 
 (A) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज  I. कानपुर
 (B) ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री  II. रायबरेली
 (C) कृत्रिम अंग निर्माण निगम  III. झाँसी
 (D) उर्वरक कारखाना  IV. फूलपुर

 

कूट: A B C D


A) II, III, IV, I
B) IV, III, I, II
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में कितने व्यापार कर जोन हैं?


A) 18
B) 20
C) 22
D) 25

View Answer

Related Questions - 5


झाँसी की स्थापना कब की गई?


A) 1612 ई.
B) 1613 ई.
C) 1614 ई.
D) 1615 ई.

View Answer