Question :

उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत भाग पर गेहूँ की कृषि की जाती है?


A) 30%
B) 24%
C) 28%
D) 35%

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश में कुल कृषि  योग्य भूमि के 24% भाग पर गेहूँ की खेती की जाती है। उत्तर प्रदेश में गेहूँ की खेती पर्वतीय एवं पठारी भागों को छोड़कर सर्वत्र की जाती है। उत्तर प्रदेश का कुल गेहूँ उत्पादन में प्रथम स्थान है। यह देश के कुल गेहूँ उत्पादन का 32.26% उत्पादन करता है तथा प्रति हेक्टेयर उत्पादन में पंजाब का प्रथम स्थान है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के लिए कितने सदस्य राज्य की विधानसभा सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं?


A) 35
B) 38
C) 39
D) 40

View Answer

Related Questions - 2


इतिहासकार बदायूँनी का मकबरा कहाँ है?


A) महोबा
B) इटावा
C) बदायूँ
D) गोण्डा

View Answer

Related Questions - 3


यमुना नदी उत्तर प्रदेश में कहाँ से प्रवेस करती है?


A) सहारनपुर
B) मेरठ
C) गाजियाबाद
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (केन्द्र)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) आंवला  I. पॉली फाइबर
 (B) मोदी नगर  II. उर्वरक
 (C) बाराबंकी  III. रबड़
 (D) कानपुर  IV. विस्फोटक

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) II, III, I, IV
C) III, II, IV, I
D) IV, III, II, I

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का पहला ग्राम वन किस जनपद में है?


A) मिर्जापुर
B) पीलीभीत
C) महोबा
D) सोनभद्र

View Answer