Question :

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय कथक संस्थान स्थित है?


A) आगरा
B) लखनऊ
C) कानपुर
D) वाराणसी

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश में कथक संस्थान लखनऊ में स्थित है। इसकी स्थापना 1988-89 में एक स्वायत्तशासी संस्थान के रूप में संस्कृति विभाग के अधीन की गई। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर कथक के विभिन्न घरानों की परम्पराओं का अभिलेखीकरण, युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन, वरिष्ठ कलाकारों का संरक्षण एवं नृत्य का संवर्द्धन है।


Related Questions - 1


भारत में उत्तर प्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक है, वह है?


A) खाद्यान्न
B) दलहन
C) तिलहन
D) मसाले

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) गोविन्द साहब  (I) बहराइच
 (B) कैलाश मेला  (II) सहारनपुर
 (C) सैय्यद सालार  (III) आजमगढ़
 (D) शाकुम्भरी देवी  (IV) आगरा

 

कूट: A       B       C     D


A) II III I IV
B) III IV I II
C) III I IV II
D) I IV II III

View Answer

Related Questions - 3


चिंतामणि किसकी कृति है?


A) हरिवंशराय
B) देवकीनंदन खत्री
C) रामचंद्र शुक्ल
D) हजारी प्रसाद

View Answer

Related Questions - 4


कोठीघाट पम्प नहर की निर्माण परियोजना किस जनपद में हैं?


A) वाराणसी
B) गाजीपुर
C) चंदौली
D) मिर्जापुर

View Answer

Related Questions - 5


कार्तिक एक लोकनृत्य है?


A) बुंदेलखंड का
B) अवध का
C) पूर्वांचल का
D) रूहेलखंड का

View Answer