Question :

उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद् का गठन कब किया गया था?


A) 1964
B) 1965
C) 1966
D) 1967

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद् का गठन वर्ष 1966 में उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद् अधिनियम, 1965 के अधीन किया गया। परिषद् का गठन विभिन्न आवास एवं विकास योजनाओं को नियोजित ढंग से कार्यान्वित करने तथा राष्ट्रीय एवं राज्य आवास नीति के अनुसार आवास संबंधी कार्यो में समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(a) उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 2,41,000 वर्ग किमी. है।

(b) सेक्स (लिंग) अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर स्थियों की संख्या) उत्तर प्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार 933 था

(c) उत्तर प्रदेश में 17 राजस्व मंडल हैं।

(d) उत्तर प्रदेश में साक्षरता प्रतिशत 2011 जनगणना के अनुसार 65.7% था।


A) केवल a और b
B) केवल a और c
C) केवल c और d
D) केवल b और c

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित करे-

 

(A) उस्ताद विलायत खाँ (I) सरोद
(B) फिदाहुसैन, नार्सी (II) कत्थक
(C) सितारा देवी (III) हिन्दी रंगमंच
(D) जतिन भट्टाचार्य (IV) सितार

 

कूट: A       B       C     D


A) II I III IV
B) IV I III II
C) III II IV I
D) IV III II I

View Answer

Related Questions - 3


किस जनजाति में हिन्दुओं जैसा वर्ण विभाजन है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) खरवार
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितना किमी. रेलमार्ग है?


A) 8800
B) 8500
C) 6700
D) 10,028

View Answer

Related Questions - 5


शीलघर मृदा परीक्षण संस्थान कहाँ है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) गोरखपुर

View Answer