Question :

उत्तर प्रदेश का कौन सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग 2 द्वारा नहीं जोड़ा जाता है?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) आगरा

Answer : C

Description :


राष्ट्रीय राजमार्ग 2 लखनऊ से होकर नहीं गुजरता है बल्कि यह उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा, टूण्डला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, कानपुर, फतेहपुर, इलाहाबाद व वाराणसी जिलों से होकर गुजरता है।


Related Questions - 1


कुल रेलपथ नेटवर्क में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 2


'आज' नामक दैनिक पत्र का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) वाराणसी
B) गोरखपुर
C) झाँसी
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कर सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) मुंशी इंशा अल्लाखान  I. हठी हम्मीर
 (B) बाबू देवकी नंदन  II. कंकाल
 (C) प्रताप नारायण मिश्र  III. काजर की कोठरी
 (D) जयशंकर प्रसाद  IV. उदयमानचप्ति

 

कूट A B  C D


A) ॥ III I IV
B) IV III I II
C) IV III II I
D) I ॥ III IV

View Answer

Related Questions - 4


12वीं पंचवर्षीय योजना मे कितने प्रतिशत औद्योगिक विकास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?


A) 10%
B) 11.2%
C) 10.9%
D) 11.5%

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A) चौ. चरण सिंह  अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  I. सहारनपुर
 (B) भीमराव अम्बेडकर हवाई  अड्डा  II. वाराणसी
 (C) लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  III. लखनऊ
 (D) सरसवा हवाई अड्डा  IV. मेरठ

 

कूट: A B C D


A) IV, III, I, II
B) III, IV, II, I
C) I, II, IV, III
D) III, IV, I, II

View Answer