Question :

बदायूँ का जामा-मस्जिद किसने बनवाया?


A) बाबर
B) इल्तुतमिश
C) अकबर
D) शाहजहाँ

Answer : B

Description :


बदायूँ की जामा मस्जिद का निर्माण इल्तुतमिश ने करवाया था। इल्तुतमिश दिल्ली का सुल्तान बनने से पूर्व बदायूँ का सूबेदार था।


Related Questions - 1


टिहरी पनबिजली कॉम्प्लेक्स किस नदी पर अवस्थित है?


A) अलकनन्दा
B) भागीरथी
C) धौली गंगा
D) मंदाकिनी

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में 'नॉलेज पार्क' की स्थापना की जा रही है?


A) लखनऊ में
B) नोएडा में
C) ग्रेटर नोएडा में
D) वाराणसी में

View Answer

Related Questions - 3


भारत कला भवन कहाँ है?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) प्रयाग
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों में से कौन 2011 की जनगणना के आँकडों के आधार पर उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है?


A) यहाँ देश की जनसंख्या की 16.51 प्रतिशत आबादी निवास करती है।
B) यहाँ देश के सर्वाधिक बच्चे पाए जाते हैं।
C) इसकी दशकीय वृद्धि दर 18.4 प्रतिशत है।
D) इसका लिंगानुपात 912 है।

View Answer

Related Questions - 5


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत का प्रधानमंत्री कौन बना?


A) गोविन्द वल्लभ पंत
B) सरोजनी नायडु
C) सुचेता कृपलानी
D) टी.बी. सप्रु

View Answer