Question :

उत्तर प्रदेश के किस जनपद को भारतीय मूर्तिकला की जन्मस्थली माना जाता है?


A) मथुरा
B) आगरा
C) मिर्जापुर
D) रेणुकूट

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद को मूर्तिकला की जन्मस्थली माना जाता है क्योंकि सर्वप्रथम भारत में मूर्तिकला की शैली मथुरा शैली ही थी। मौर्ययुग में मथुरा कला का महत्वपूर्ण केन्द्र था, यहाँ यक्ष व यक्षणियों की मूर्तियाँ मिली है। मथुरा में जैन तीर्थकरों व हिन्दू देवताओं की मूर्तियाँ खुदाई में मिली हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का एक मात्र मुक्त विश्व-विद्यालय निम्नलिखित नाम से जाना जाता है?


A) वीर बहादुर सिंह मुक्त विश्वविद्यालय
B) राममनोहर लोहिया मुक्त विश्वविद्यालय
C) राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन मुक्त विश्वविद्यालय
D) दीन दयाल उपाध्याय मुक्त विश्व विद्यालय

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के किस आर्थिक क्षेत्र में साक्षरता प्रतिशत सर्वाधिक है?


A) पूर्वी
B) पश्चिमी
C) मध्य
D) बुंदेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश शासन ने एग्रो पार्क स्थापित किए हैं?

 

A. हापुड़

B. लखनऊ

C. सहारनपुर

D. वाराणसी

 

सही उत्तर का चनय नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) केवल a एवं b
B) केवल a एवं c
C) केवल a, b एवं c
D) केवल a, b, c एवं d

View Answer

Related Questions - 4


किस जनजाति में संयुक्त परिवार की प्रथा है?


A) थारु
B) खरवार
C) सहरिया
D) पहरिया

View Answer

Related Questions - 5


किराना घराने का मूल स्थान कहाँ है?


A) मुजफ्फरनगर
B) अलीगढ़
C) कन्नौज
D) कानपुर

View Answer