Question :

शाकुम्भरी देवी का मंदिर किस जनपद में है?


A) मेरठ
B) बरेली
C) सहारनपुर
D) लखनऊ

Answer : C

Description :


सहारनपुर से 41 किमी. दूर चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ शाकुम्भरी देवी का मंदिर एक पवित्र स्थान है। प्रत्येक वर्ष नवरात्रों में इस स्थान विशाल मेला लगता है।


Related Questions - 1


गौतम बुद्ध ने प्रथम उपदेश कहाँ दिया था?


A) सारनाथ
B) श्रावस्ती
C) कुशीनगर
D) कौशाम्बी

View Answer

Related Questions - 2


सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


कौन सा घराना ख्याल व ध्रुवपद गायन के लिए जाना जाता है?


A) आगरा
B) किराना
C) बनारस
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


सरवट नामक परगना आज किस जनपद के रुप में है?


A) मुज्जफर नगर
B) मुरादाबाद
C) बरेली
D) शाहजहाँपुर

View Answer

Related Questions - 5


किस स्थल से उत्तरी काली ओपदार मृदभांड संस्कृति से लेकर गुप्तकाल तक के साक्ष्य मिले हैं?


A) आलमगीरपुर
B) कन्नौज
C) अयोध्या
D) बरेली

View Answer