Question :

भारती की सिंचाई क्षमता का सर्वाधिक भाग पूरा होता है?


A) वृहद् परियोजनाओं से
B) लघु एवं वृहद परियोजनाओं से
C) लघु परियोजनाओं से
D) मध्यम परियोजनाओं से

Answer : B

Description :


भारत में सिंचाई को योजना आयोग द्वारा तीन भागों में बाँटा गया है-

 

1. लघु सिंचाई परियोजनाएँ – इसके अन्तर्गत् 2,000 हेक्टेयर से कम क्षेत्र की सिंचाई होती है इसमें कुआँ, नलकूप, पम्पसेट, तालाब, ड्रिप सिंचाई इत्यादि शामिल किये जाते हैं। भारत में सिंचाई की लगभग 62% आपूर्ति लघु सिंचाई परियोजनाओं से होती है।

 

2. मध्य सिंचाई परियोजनाएँ – इसके अन्तर्गत 2,000 से 10,000 हेक्टेयर तक की सिंचाई की जाती है।

 

3. वृहद् सिंचाई परियोजनाएँ – इसके अन्तर्गत 10,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रों की सिंचाई होती है। वृहद् एवं मध्यम परियोजनाओं से देश की 38% सिंचाई आवश्यकता पूरी होती है।


Related Questions - 1


बुंदेलखंड पठार की औसत ऊँचाई कितनी है?


A) 600 मीटर
B) 500 मीटर
C) 800 मीटर
D) 300 मीटर

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश जिला गजेटियर विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1954
B) 1955
C) 1956
D) 1957

View Answer

Related Questions - 3


विंध्यवासिनी देवी का प्रसिद्ध मंदिर किस जनपद में है?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) मिर्जापुर
D) फतेहपुर

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1974
B) 1975
C) 1976
D) 1978

View Answer

Related Questions - 5


कार्तिक एक लोकनृत्य है?


A) बुंदेलखंड का
B) अवध का
C) पूर्वांचल का
D) रूहेलखंड का

View Answer