Question :

भारती की सिंचाई क्षमता का सर्वाधिक भाग पूरा होता है?


A) वृहद् परियोजनाओं से
B) लघु एवं वृहद परियोजनाओं से
C) लघु परियोजनाओं से
D) मध्यम परियोजनाओं से

Answer : B

Description :


भारत में सिंचाई को योजना आयोग द्वारा तीन भागों में बाँटा गया है-

 

1. लघु सिंचाई परियोजनाएँ – इसके अन्तर्गत् 2,000 हेक्टेयर से कम क्षेत्र की सिंचाई होती है इसमें कुआँ, नलकूप, पम्पसेट, तालाब, ड्रिप सिंचाई इत्यादि शामिल किये जाते हैं। भारत में सिंचाई की लगभग 62% आपूर्ति लघु सिंचाई परियोजनाओं से होती है।

 

2. मध्य सिंचाई परियोजनाएँ – इसके अन्तर्गत 2,000 से 10,000 हेक्टेयर तक की सिंचाई की जाती है।

 

3. वृहद् सिंचाई परियोजनाएँ – इसके अन्तर्गत 10,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रों की सिंचाई होती है। वृहद् एवं मध्यम परियोजनाओं से देश की 38% सिंचाई आवश्यकता पूरी होती है।


Related Questions - 1


तात्याँ टोपे को कब फाँसी दे दी गई?


A) 1858
B) 1857
C) 1859
D) 1860

View Answer

Related Questions - 2


ऐतिहासिक स्थल बाँसखेड़ा किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) शाहजहाँपुर
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 3


पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म किस जनपद में हुआ?


A) इलाहाबाद
B) वाराणसी
C) कानपुर
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश सरकार को आय का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है?


A) जमीन की मालगुजारी से
B) सामान्य व्यापार से
C) एक्साइज ड्यूटी में केन्द्र से प्राप्त हिस्सा
D) पंजीकरण शुल्क से

View Answer

Related Questions - 5


कौन सा स्थल उत्तरापथ व दक्षिणा पथ का पड़ाव स्थल था?


A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) कौशाम्बी
D) इलाहाबाद

View Answer