Question :

भारती की सिंचाई क्षमता का सर्वाधिक भाग पूरा होता है?


A) वृहद् परियोजनाओं से
B) लघु एवं वृहद परियोजनाओं से
C) लघु परियोजनाओं से
D) मध्यम परियोजनाओं से

Answer : B

Description :


भारत में सिंचाई को योजना आयोग द्वारा तीन भागों में बाँटा गया है-

 

1. लघु सिंचाई परियोजनाएँ – इसके अन्तर्गत् 2,000 हेक्टेयर से कम क्षेत्र की सिंचाई होती है इसमें कुआँ, नलकूप, पम्पसेट, तालाब, ड्रिप सिंचाई इत्यादि शामिल किये जाते हैं। भारत में सिंचाई की लगभग 62% आपूर्ति लघु सिंचाई परियोजनाओं से होती है।

 

2. मध्य सिंचाई परियोजनाएँ – इसके अन्तर्गत 2,000 से 10,000 हेक्टेयर तक की सिंचाई की जाती है।

 

3. वृहद् सिंचाई परियोजनाएँ – इसके अन्तर्गत 10,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रों की सिंचाई होती है। वृहद् एवं मध्यम परियोजनाओं से देश की 38% सिंचाई आवश्यकता पूरी होती है।


Related Questions - 1


बौद्ध विहार जेतवन कहाँ अवस्थित है?


A) श्रावस्ती
B) सिद्धार्थ नगर
C) वाराणसी
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 2


शिक्षा गारंटी योजना का उद्देश्य है?


A) कम्प्यूटर शिक्षा
B) व्यावसायिक शिक्षा
C) प्राथमिक विद्यालय की स्थापना
D) रोजगार देना

View Answer

Related Questions - 3


चिपको आंदोलन मूल रुप से किसके विरुद्ध था?


A) जल प्रदूषण के
B) ध्वनि प्रदूषण के
C) वन कटाई के
D) सांस्कृतिक प्रदूषण के

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के निम्न 4 जनपदों को 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अवरोही (घटते) क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए कूट की सहायता से अपना सही उत्तर चुनिए-

 

(a) श्रावस्ती

(b) बलरामपुर

(c) बहराइच

(d) खीरी

कूटः


A) a, b, c और d
B) d, c, b और a
C) d, b, c और a
D) b, d, a और c

View Answer

Related Questions - 5


किसने इलाहाबाद का किला अंग्रेजों को सौंप दिया?


A) शुजाउद्दौला
B) सफदरजंग
C) सादत अली
D) वाजिद अली

View Answer