Question :

किस मुगल बादशाह ने चित्रकारी के लिए अलग विभाग की स्थापना की?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) शाहजहाँ

Answer : B

Description :


मुगल बादशाह अकबर ने चित्रकारी के लिए एक अलग विभाग की स्थापना की। आइने-अकबरी में मीर सैय्यद अली और ख्वाजा अब्दुस्समद के अलावा 15 अन्य चित्रकारों के नाम मिलते हैं। जिनमें दसवन्त, बसावन, महेश, लाल मुकुन्द, सावलदास आदि प्रमुख हैं। इस समय के 1200 चित्रों का संग्रह दास्ताने-अमीर-हम्जा में है, ये संग्रह मीर सैय्यद अली के संरक्षण में पूर्ण हुआ था।


Related Questions - 1


फैजाबाद में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?


A) अहमदुल्लाह
B) बेगम हजरत महल
C) लियाकत अली
D) खान बहादुर

View Answer

Related Questions - 2


पंडित भीमसेन जोशी का संबंध किस घराने से है?


A) किराना
B) आगरा
C) बनारस
D) अतरौली

View Answer

Related Questions - 3


रेशम अनुसंधान एवं विकास केन्द्र कहाँ है?


A) बहराइच
B) गोंडा
C) श्रावस्ती
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 4


अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ा से अपने देवगिरी अभियान को सम्पन्न किया था। वर्तमान में कड़ा कहाँ है?


A) कौशाम्बी
B) इलाहाबाद
C) बांदा
D) बुलंदशहर

View Answer

Related Questions - 5


सूची । को सूची II से सुमेलित करते सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची। सूची II
 A. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय  i. वाराणसी
 B. केन्द्रीय उच्च तिब्बती संस्थान  ii. झांसी
 C. डॉ. राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय  iii. लखनऊ
 D. मैथिली शरण गुप्त विश्वविद्यालय.  iv. कानपुर

 

कूट: A    B   C   D


A) iv iii ii i
B) iv i iii ii
C) iii i ii iv
D) i ii iii iv

View Answer