Question :

वृत्ताकार अग्निकुण्ड किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?


A) अतरंजीखेड़ा
B) आगरा
C) आलमगीरपुर
D) कन्नौज

Answer : A

Description :


अतरंजीखेड़ा से 1000 ई.पू. के लौह-प्रयोग, धान की खेती, वृत्ताकार अग्निकुण्ड तथा कटे निशान वाले पशुओं की हड्डियाँ प्राप्त हुई है। इस युग को उत्तर वैदिक युग से सम्बद्ध स्वीकार किया जाता है।


Related Questions - 1


तराई क्षेत्र की भूमि कैसी होती है?


A) समतल
B) नम
C) दलदली
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


लखनऊ का प्राचीन नाम क्या था?


A) लखनबाग
B) लौहनगर
C) लक्षमणपुर
D) लाखनगर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में बौद्ध एवं जैन धर्म दोनों का प्रसिद्ध तीर्थ है?


A) सारनाथ
B) देवीपाटन
C) कौशाम्बी
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-

 

(a) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति राज्य आय में अंतर निरंतर बढ़ रहा है।
(b) सम्पूर्ण देश की तुलना में कुल कर्मियों में कृषकों का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में अधिक है।
(c)  सम्पूर्ण देश की तुलना में प्रति लाख जनसंख्या पर पंजीकृत कारखानों की संख्या उत्तर प्रदेश में अधिक है।


A) केवल c सही है।
B) b एवं c सही है।
C) a एवं b सही है।
D) केवल a सही है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) आल्हा-बुंदेलखंड
B) बिरहा-पूर्वांचल
C) चैती-रूहेलखंड
D) कजरी-अवध

View Answer