मध्यपाषाण कालीन पुरास्थल चौपानीमाण्डो किस जनपद में है?
A) फतेहपुर
B) आजमगढ़
C) गोरखपुर
D) इलाहाबाद
Answer : D
Description :
मध्य पाषाण से संबंधित यह पुरास्थल इलाहाबाद जिले की मेजा तहसील में इलाहाबाद शहर से 77 किलोमीटर दूर बूढ़ी बेलन नदी के बायें तट पर है। इस पुरास्थल को सन् 1967 ई. में खोजने का श्रेय बी.बी. मिश्र को है। यह पुरास्थल चोपनी माण्डो विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है जिसका क्षेत्रफल 15,000 वर्ग मीटर है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादक जिला है?
A) मेरठ
B) सहारनपुर
C) गोरखपुर
D) बस्ती
Related Questions - 2
जनगणना 2011 के अनुसार निम्न कथनों में से कौन से सही हैं?
(a) न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है
(b) सर्वाधिक लिंग अनुपात वाला जिला देवरिया है
(c) न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है
(d) नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कानपुर है
सही उत्तर का चयन करें-
कूटः
A) a व b
B) a व c
C) b व d
D) c व d
Related Questions - 3
औरंगजेब ने उत्तराधिकार का युद्ध दारा के साथ किस स्थान पर किया था?
A) सामूगढ़
B) आगरा
C) फतेहपुर
D) वाराणसी
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत सिंचाई लघु सिंचाई साधनों से की जाती है?
A) 80%
B) 77%
C) 75%
D) 70%