Question :

मध्यपाषाण कालीन पुरास्थल चौपानीमाण्डो किस जनपद में है?


A) फतेहपुर
B) आजमगढ़
C) गोरखपुर
D) इलाहाबाद

Answer : D

Description :


मध्य पाषाण से संबंधित यह पुरास्थल इलाहाबाद जिले की मेजा तहसील में इलाहाबाद शहर से 77 किलोमीटर दूर बूढ़ी बेलन नदी के बायें तट पर है। इस पुरास्थल को सन् 1967 ई. में खोजने का श्रेय बी.बी. मिश्र को है। यह पुरास्थल चोपनी माण्डो विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है जिसका क्षेत्रफल 15,000 वर्ग मीटर है।


Related Questions - 1


घाघरा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) मापचा चुँगों
B) त्रिवेणी
C) मानसरोवर
D) अमरकंटक

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश विधान सभा में कितने सदस्य हैं?


A) 404
B) 403
C) 402
D) 401

View Answer

Related Questions - 3


मुहम्मद गोरी ने जयचन्द को किस स्थान पर पराजित किया था?


A) झाँसी
B) गढ़वा
C) चन्दावर
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. जालौन  i. अकबरपुर
 B. कानपुर देहात  ii. भदोही
 C. संत रविदास नगर  iii. पडरौना
 D. कुशीनगर  iv. उरई

 

कूटः A B C D


A) iv i ii iii
B) iv iii ii i
C) i ii iv iii
D) ii i iv iii

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोकायुक्त अधिनियम कब पारित किया गया?


A) 1975
B) 1980
C) 1985
D) 1990

View Answer