Question :

मध्यपाषाण कालीन पुरास्थल चौपानीमाण्डो किस जनपद में है?


A) फतेहपुर
B) आजमगढ़
C) गोरखपुर
D) इलाहाबाद

Answer : D

Description :


मध्य पाषाण से संबंधित यह पुरास्थल इलाहाबाद जिले की मेजा तहसील में इलाहाबाद शहर से 77 किलोमीटर दूर बूढ़ी बेलन नदी के बायें तट पर है। इस पुरास्थल को सन् 1967 ई. में खोजने का श्रेय बी.बी. मिश्र को है। यह पुरास्थल चोपनी माण्डो विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है जिसका क्षेत्रफल 15,000 वर्ग मीटर है।


Related Questions - 1


किस स्थल से उत्तरी काली ओपदार मृदभांड संस्कृति से लेकर गुप्तकाल तक के साक्ष्य मिले हैं?


A) आलमगीरपुर
B) कन्नौज
C) अयोध्या
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 2


क्षेत्रफल के घटते क्रम में सही विकल्प का चयन करें?


A) राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश
B) राजस्थान, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश
D) राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश,

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2000 में घोषित उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का प्रमुख उद्देश्य सकल प्रजनन दर को घटाकर 2.1 तक करना है वर्ष-


A) 2005 तक
B) 2010 तक
C) 2016 तक
D) 2020 तक

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer

Related Questions - 5


देवीपाटन राजस्व मंडल में कौन सा जिला शामिल नहीं है?


A) बहराइच
B) गोंडा
C) श्रावस्ती
D) बस्ती

View Answer