Question :

उत्तर प्रदेश में बंगाल की खाड़ी वाले मानसून को किस नाम से जानते हैं?


A) पूर्वा मानसून
B) पछुआ मानसून
C) दक्षिणी पश्चिमी मानसून
D) उत्तरी-पूर्वी मानसून

Answer : A

Description :


बंगाल की खाड़ी से उठने वाले की दक्षिण-पूर्वी शाखा मानसून जून के तृतीय-चतुर्थ सप्ताह में उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा दक्षिणी सिरे से प्रवेश करती है। इस मानसून का कुछ भाग वर्षा करते हुए सीधे पश्चिम की ओर निकल जाता है परंतु कुछ भाग हिमालय से टकराकर वापस लौटते हुए उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में पर्याप्त वर्षा करता है।


Related Questions - 1


महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?


A) लुंबिनी
B) सारनाथ
C) पाटलिपुत्र
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के विभिन्न चीनी मिलों में कितने मेगावाट तक अतिरिक्त विद्युत सृतित की जा सकती है?


A) 1000 मेगावाट
B) 1200 मेगावाट
C) 1500 मेगावाट
D) 1700 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 3


दशावतार मंदिर के लिए प्रसिद्ध देवगढ़ किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) महोबा
C) ललितपुर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 4


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में पुरुष साक्षरता का प्रतिशत है?


A) 60.32
B) 76.46
C) 78.80
D) 77.03

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित करे-

 

(A) उस्ताद विलायत खाँ (I) सरोद
(B) फिदाहुसैन, नार्सी (II) कत्थक
(C) सितारा देवी (III) हिन्दी रंगमंच
(D) जतिन भट्टाचार्य (IV) सितार

 

कूट: A       B       C     D


A) II I III IV
B) IV I III II
C) III II IV I
D) IV III II I

View Answer