Question :

उत्तर प्रदेश में बंगाल की खाड़ी वाले मानसून को किस नाम से जानते हैं?


A) पूर्वा मानसून
B) पछुआ मानसून
C) दक्षिणी पश्चिमी मानसून
D) उत्तरी-पूर्वी मानसून

Answer : A

Description :


बंगाल की खाड़ी से उठने वाले की दक्षिण-पूर्वी शाखा मानसून जून के तृतीय-चतुर्थ सप्ताह में उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा दक्षिणी सिरे से प्रवेश करती है। इस मानसून का कुछ भाग वर्षा करते हुए सीधे पश्चिम की ओर निकल जाता है परंतु कुछ भाग हिमालय से टकराकर वापस लौटते हुए उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में पर्याप्त वर्षा करता है।


Related Questions - 1


कथन (A) : मण्डी परिषद् द्वारा कृषक हेल्पलाइन नामक एक योजना चलायी जा रही है।

 

कारण (R) : कृषि उपज भण्डारण हेतु बखारी वितरण योजना चलायी जा रही है।

 

नीजे दिये कूट की सहायता से उत्तर दीजिए


A) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 2


राजस्थान की सीमा से जुड़ा हुआ उत्तर प्रदेश का जनपद है?


A) मथुरा
B) झाँसी
C) अलीगढ़
D) फिरोजाबाद

View Answer

Related Questions - 3


ब्रिटिश शासन में कृषि विभाग की स्थापना कब की गई-


A) 1873
B) 1874
C) 1875
D) 1876

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस जिले में सर्वाधिक गर्मी पड़ती है?


A) आगरा
B) बरेली
C) वाराणसी
D) गोरखपुर

View Answer