Question :

उत्तर प्रदेश में बंगाल की खाड़ी वाले मानसून को किस नाम से जानते हैं?


A) पूर्वा मानसून
B) पछुआ मानसून
C) दक्षिणी पश्चिमी मानसून
D) उत्तरी-पूर्वी मानसून

Answer : A

Description :


बंगाल की खाड़ी से उठने वाले की दक्षिण-पूर्वी शाखा मानसून जून के तृतीय-चतुर्थ सप्ताह में उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा दक्षिणी सिरे से प्रवेश करती है। इस मानसून का कुछ भाग वर्षा करते हुए सीधे पश्चिम की ओर निकल जाता है परंतु कुछ भाग हिमालय से टकराकर वापस लौटते हुए उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में पर्याप्त वर्षा करता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।

 

B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।


A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b

View Answer

Related Questions - 2


अवध के किस नवाब ने सहायक संधि पर हस्ताक्षर किए थे?


A) सआदत खाँ
B) वाजिद अली शाह
C) शुजाउद्दौला
D) सफदरजंग

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम कब आरंभ किया गया?


A) 2005-06
B) 2007-08
C) 2008-09
D) 2010-11

View Answer

Related Questions - 4


चंदौली जिले का गठन कब किया गया?


A) 1993
B) 1995
C) 1996
D) 1997

View Answer

Related Questions - 5


झंझरी और लाल दरवाजा कहाँ है?


A) लखनऊ
B) अलीगढ़
C) आगरा
D) जौनपुर

View Answer