Question :

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के कितने केन्द्र हैं?


A) 5
B) 7
C) 9
D) 10

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) की 7 उत्पादन इकाईयाँ हैं। जिनमें 3 (औरेया, आँवला और दादरी) संयंत्र गैस आधारित और शेष कोयले पर आधारित है-

 

1. दादरी ताप विद्युत परियोजना (गौतमबुद्ध नगर)

2. आंवला ताप विद्युत परियोजना (बरेली)

3. ऊँचाहार ताप विद्युत परियोजना (रायबरेली)

4. टांडा ताप विद्युत केन्द्र (अम्बेडकर नगर)

5. सिंगरौली सुपर ताप विद्युत परियोजना (सोनभद्र)

6. औरैया ताप विद्युत केन्द्र (औरैया)

7. रिहन्द ताप विद्युत केन्द्र (सोनभद्र)


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला सबसे कम जनसंख्या का घनत्व धारण करता है?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) ललितपुर

View Answer

Related Questions - 2


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer

Related Questions - 3


किस जनजाति में शिवलिंग बाँस का होता है?


A) सहरिया
B) खरवार
C) थारु
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 4


आगरा में राधास्वामी सत्संग की स्थापना किसने की?


A) पं. मालवीय
B) शिवदयाल साहब
C) स्वामी श्रद्धानंद
D) स्वामी सहजानंद

View Answer

Related Questions - 5


किस पंचवर्षीय योजना में उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक औद्योगिक विकास हुआ?


A) 5वीं
B) 6वीं
C) 7वीं
D) 12वीं

View Answer