उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के कितने केन्द्र हैं?
A) 5
B) 7
C) 9
D) 10
Answer : B
Description :
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) की 7 उत्पादन इकाईयाँ हैं। जिनमें 3 (औरेया, आँवला और दादरी) संयंत्र गैस आधारित और शेष कोयले पर आधारित है-
1. दादरी ताप विद्युत परियोजना (गौतमबुद्ध नगर)
2. आंवला ताप विद्युत परियोजना (बरेली)
3. ऊँचाहार ताप विद्युत परियोजना (रायबरेली)
4. टांडा ताप विद्युत केन्द्र (अम्बेडकर नगर)
5. सिंगरौली सुपर ताप विद्युत परियोजना (सोनभद्र)
6. औरैया ताप विद्युत केन्द्र (औरैया)
7. रिहन्द ताप विद्युत केन्द्र (सोनभद्र)
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश में सामाजिक वानिकी कब प्रारंभ हुई?
A) 1975-76
B) 1978-79
C) 1979-80
D) 1992-93
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-
महाजनपद | वर्तमान स्थान |
(A) वत्स | (I) अयोध्या के आस-पास |
(B) कोशल | (II) इलाहाबाद के आस-पास |
(C) पांचाल | (III) कुशीनगर के आस-पास |
(D) मल्ल | (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास |
कूट : A B C D
A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I
Related Questions - 3
चूना पत्थर के भण्डार में देश में उत्तर प्रदेश को कौन सा स्थान प्राप्त है?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
Related Questions - 4
पगमार्क तकनीक का प्रयोग किया जाता है?
A) वनों में पक्षी का अवलोकन करने में
B) दुर्लभ वन्य जन्तु के बद्ध स्थल में प्रजनन के लिए
C) विभिन्न वन्य जन्तुओं की जनसंख्या के आकलन के लिए
D) वन्य जन्तुओं में गुदना गोदने के लिए, ताकि एक स्पीशीज का दूसरे से भेद किया जा सके
Related Questions - 5
बदायूँ सिंचाई परियोजना किस नदी पर बैराज बनाकर चलायी जा रही है?
A) यमुना
B) गंगा
C) रामगंगा
D) चम्बल