‘टप्पा गायकी' शैली को प्रचलित किया?
A) तानसेन
B) अमीर खुसरो
C) फैयाज खाँ
D) मियांशौरी
Answer : D
Description :
लखनऊ के महान् गायक एवं संगीतज्ञ मियांशौरी ने 'टप्पा गायकी' शैली प्रचलित की, जो पंजाब की 'हीर-शैली' गायकी पर आधारित है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश में कितने राष्ट्रीय महत्व के दिवसों पर शराब बिक्री बंद होती है?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5
Related Questions - 2
यू.पी.एस. आई.डी.सी. द्वारा विशिष्ट उद्योगों हेतु उद्योग पार्क स्थापित किए गए है, उस पार्क को चिह्रित करिये जिसका स्थान सही नहीं दिखाया गया है?
A) एग्रो पार्क - लखनऊ
B) एपैरल पार्क - नोएडा
C) प्लास्टिक पार्क - कानपुर
D) लेदर टेक्नोलॉजी - उन्नाव
Related Questions - 3
शेरशाह सूरी की मृत्यु उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई थी?
A) कन्नौज
B) फर्रुखाबाद
C) मिर्जापुर
D) बाँदा
Related Questions - 4
निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-
A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास
B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण
C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति
D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-
A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d