Question :

दयालबाग कहाँ है?


A) इलाहाबाद
B) लखनऊ
C) आगरा
D) मथुरा

Answer : C

Description :


दयालबाग आगरा में है जो राधास्वामी सम्प्रदाय के अनुयायियों द्वारा सफेद संगमरमर से निर्मित आकर्षक इमारत है तथा पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है। इसका निर्माण गत 70 वर्षों से किया जा रहा है तथा अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। दयालबाग शिक्षा के प्रमुख केन्द्र के रूप में उभरा है।


Related Questions - 1


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के किस जनपद में 300 टन कचरे से 5 गेवावाट बिजली उत्पादन की एक प्रदर्शन परियोजना स्थापित की गई?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) गोरखपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


वन अनुसंधान संस्थान स्थापित है?


A) हैदराबाद में
B) नैनीताल में
C) सोलन में
D) देहरादून में

View Answer

Related Questions - 4


किस जनपद में दो परिवार न्यायालय स्थापित हैं?


A) प्रयागराज
B) कानपुर नगर
C) मेरठ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या में जनजातियों की जनसंख्या कितनी है?


A) 11,34,273
B) 13,63,565
C) 20,70,820
D) 9,70,565

View Answer