Question :

डॉ. राम मनोहर लोहिया नवीन राजकीय नलकूप निर्माण परियोजना किस संस्था द्वारा वित्त पोषित है?


A) विश्व बैंक
B) नाबार्ड
C) ग्रामीण बैंक
D) RBI

Answer : B

Description :


डॉ. राम मनोहर लोहिया नवीन राजकीय नलकूप निर्माण परियोजना के अंतर्गत नाबार्ड से वित्त पोषित 3000 नवीन राजकीय नलकूपों के निर्माण की लागत 68218.97 लाख रुपये है। इस परियोजना के अंतर्गत 1.00 क्यूसेक क्षमता के नलकूप द्वारा 50 हेक्टेयर सी.सी.ए. का निर्माण होगा।


Related Questions - 1


भारतीय नव्यकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी की स्थापना कब की गयी है?


A) 1980
B) 1985
C) 1987
D) 1990

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या में जनजातियों का प्रतिशत कितना है?


A) 0.9%
B) 0.11%
C) 0.8%
D) 0.6%

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 A. भितरी  I. अयोध्या
 B. लोलार्क कुण्ड  II. फतेहपुर सिकरी
 C. मणिपर्वत  III. गाजीपुर
 D. पंचमहल  IV. वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) III, II, IV, I
B) III, IV, II, I
C) IV, I, III, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 5


चौधरी चरण सिंह टाण्डा पप्प नहर किस जनपद में है?  


A) वाराणसी
B) गोरखपुर
C) अम्बेडकर नगर
D) बादाँ

View Answer